नई दिल्ली. आज पुश्य नक्षत्र का शुभ योग बन रहा है. दिवाली और धनतेरस से पहले आज के दिन खरीदारी करना बेहद शुभ माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पुष्य नक्षत्र में वाहन सोना, भवन, भूमि, आभूषण और इलेक्ट्रानिक्स आइटम खरीदना बहुत ही लाभदायी साबित होता है. इस योग में खरीदी गई वस्तुएं लंबे समय तक चलती हैं और शुभ फल देती हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुष्य नक्षत्र सुबह 05 बजकर 13 मिनट से शुरू होकर अगले दिन बुधवार को सुबह 08 बजकर 02 मिनट पर समाप्त होगा. जबकि खरीदारी करने के लिए सिद्धि योग शाम 04 बजकर 53 मिनट तक रहेगा. मान्यता है कि इस दिन खरीदे गए सामानों से आकर्षित होकर माला लक्ष्मी स्वयं आपके घर चली आती हैं.


राशि के अनुसार करें खरीदीरी


मेष राशि
मेष राशि वालों को इस दिन जमीन और वाहन खरीदने से लाभ होगा. 


वृषभ राशि 
इन जातकों को कपड़ा और चांदी की खरीददारी करने से लाभ प्राप्त होगा.


मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों को सोना और पीतल में निवेश से लाभ हो सकता है.


कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों को चावल और चीनी से जुड़े व्यापार में निवेश से लाभ होगा.


सिंह राशि
सिंह राशि वाले लोगों को सोना और जमीन-जायदाद में निवेश करने से लाभ पहुंचेगा.


कन्या राशि
इस राशि के लोगों के लिए कृषि उपकरण में निवेश लाभकारी साबित होगा.


तुला राशि
तुला राशि वालों को सीमेंट और स्टील में निवेश करने से लाभ हो सकता है. 


वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातक मकान और दुकान में निवेश कर सकते हैं.


धनु राशि
धनु राशि के जातक आभूषण और रत्न से जुड़े व्यापार में निवेश कर सकते हैं.


मकर राशि
मकर राशि वाले तेल और खाद्य सामग्री की खरीदारी या निवेश कर सकते हैं. 


कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों को खेती और मेडिकल उपकरण में निवेश से लाभ होगा.


मीन राशि
मीन राशि के जातक औषधियों में निवेश कर सकते हैं. इससे उन्हें अच्छा लाभ प्राप्त होगा.


(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)


यह भी पढ़िए- Gemology: रत्न धारण करते समय कर दी ये गलती तो फायदे की जगह नुकसान तय, जानिए रत्न पहनने के नियम


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.