Rashifal 30 Jan: वृष के रिश्तों में आ सकती है खटास, जानिए मेष, मिथुन और कर्क का कैसा रहेगा हाल
Daily Horoscope 30 Jan: मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपका आनंदमय रहने वाला है. आज कुछ धनधान्य से जुड़े मामलों में फैसला आपके पक्ष में आएगा. अपने जीवनसाथी को उनकी पसंद का कोई तोहफा दें, तो आपका दिन अच्छा गुजर सकता है.
नई दिल्ली: आइए जानते हैं कि आज आपके जीवन पर नक्षत्रों का क्या प्रभाव पड़ने वाला है. आज आपको क्या उपाय करना चाहिए और क्या करने से बचना चाहिए. आज किस राशि के जातक को शुभ फल प्राप्त होगा और किस राशि के जातक को परेशानी हो सकती है. जानिए आज का राशिफल:
मेष
आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है.
आज कुछ धनधान्य से जुड़े मामलों में फैसला आपके पक्ष में आएगा.
अपने जीवनसाथी को उनकी पसंद का कोई तोहफा दें, तो आपका दिन अच्छा गुजर सकता है.
सरकारी कर्मचारियों को अधिकारियों से सफलता मिल रही है.
आज किसी नए मेहमान का आगमन होने से सभी सदस्य प्रसन्न रहेंगे और माहौल भी उत्सव जैसा रहेगा.
आपको कुछ नहीं योजनाओं में धन लगाने से बचना होगा, नहीं तो आपको नुकसान हो सकता है.
वृष
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है.
यदि आप किसी नए काम की शुरुआत करने की सोच रहे थे, तो वह आज हो सकता है.
आपको कुछ नए अनुबंधो से लाभ मिलेगा.
आज आपके लिए नए संपर्क बनाने का अनुकूल समय है.
बीते समय से चल रहे प्रेम संबंध और अधिक परिपक्व हो सकते हैं.
कुछ लोगों के जीवन में आज प्यार दस्तक दे सकता है.
किसी बात को लेकर पारिवारिक संबंधों में खटास आ सकती है.
मिथुन
आज का दिन आपके लिए किसी कानूनी संबंधित मामले में अच्छा रहने वाला है.
आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे, जिससे परिवार के सदस्य प्रसन्न रहेंगे.
आज कार्यक्षेत्र में कुछ लोग आप को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं, जिनसे आपको बचना होगा.
प्रेम जीवन जी रहे लोगो की किसी बात पर झड़प सकती हैं, जिससे उन्हें समस्या होगी.
आपसी रिश्तों में आपको सामाजस्यं बनाए रखना होगा.
विदेशों से आयात निर्यात का व्यवसाय कर रहे लोगों को सावधान रहना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है.
आज आपका पूरा दिन माता-पिता के साथ व्यतीत हो सकता है.
आप उन्हें शॉपिंग पर ले जा सकते हैं. इससे उनका पूरा दिन काफी प्रसन्न रहेगा.
कर्क
आज का दिन आपके लिए अनुकूल होने वाला है.
आप यदि किसी यात्रा पर जाना चाहते हैं तो माता-पिता की सलाह अवश्य लें.
आपके चेहरे का तेज देखकर आपके शत्रु आपस में लड़कर ही नष्ट हो जाएंगे.
आपके किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी.
आज बहुत अधिक काम करने से बचना चाहिए, क्योंकि यह आपको तनाव और थकान ही देगा.
आप पारिवारिक परंपराओं को ध्यान में रखते हुए जीवन के फैसले लेंगे.
यह भी पढ़िए:
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.