Samudrik Shashtra: जिद्दी होती हैं ऐसे Lips वाली लड़कियां लेकिन इस रंग के होंठ वाली होती हैं बड़ी भाग्यशाली!
Samudrik Shashtra: सामुद्रिक शास्त्र में मानव शरीर के अलग-अलग अंगों की व्याख्या की गई है. इसमें शरीर के प्रत्येक अंग की बनावट के अनुसार उसके स्वभाव, कर्म, भाग्य आदि की जानकारी दी गई है. जिस तरह किसी भी व्यक्ति की शारीरिक बनावट अलग-अलग होती है, ठीक उसी तरह सामुद्रिक शास्त्र में उनका अर्थ भी अलग-अलग बताया गया है.
नई दिल्लीः Samudrik Shashtra: सामुद्रिक शास्त्र में मानव शरीर के अलग-अलग अंगों की व्याख्या की गई है. इसमें शरीर के प्रत्येक अंग की बनावट के अनुसार उसके स्वभाव, कर्म, भाग्य आदि की जानकारी दी गई है. जिस तरह किसी भी व्यक्ति की शारीरिक बनावट अलग-अलग होती है, ठीक उसी तरह सामुद्रिक शास्त्र में उनका अर्थ भी अलग-अलग बताया गया है.
अगर हम होठों की बात करें तो लोगों के होठों की बनावट और रंग अलग-अलग होता है. किसी के होंठ पतले होते हैं तो किसी के मोटे, ऐसे ही किसी के होंठ गुलाबी होते हैं तो किसी के गहरे लाल रंग के. ऐसे में सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, होठों के आधार पर किसी की पर्सनैलिटी के बारे में जानिएः
किस्मत वाले होते हैं पिंक होंठ वाले
माना जाता है कि जिन लोगों के होंठ पिंक होते हैं, वे किस्मत वाले होते हैं. गुलाबी होंठों वालों को अपने काम का सम्मान मिलता है. इसी तरह जिन लोगों के होंठ लाल रंग के होते हैं, उन्हें लेकर माना जाता है कि ऐसे लोग जल्दी उत्तेजित हो जाते हैं. हालांकि लाल होंठ वाले लोग लिखने में काफी बेहतर माने जाते हैं लेकिन ये नियमों से बंधना पसंद नहीं करते हैं.
काले होंठों वाले लोगों की बात की जाए तो ऐसे लोग जुझारु पर्सनैलिटी के होते हैं. ये बिना वजह चिड़चिड़े रहते हैं. स्वभाव में इस कमी की वजह से ये लोगों से कम मिल-जुल पाते हैं. वहीं लोग भी ऐसे लोगों से दूर रहना उचित समझते हैं.
कैसे होते हैं पतले होंठ वाले लोग
पतले होंठ वाले लोग अपने करियर को लेकर काफी एक्टिव और चिंतित रहते हैं. वे सफल होने के लिए किसी भी हद तक जाने का माद्दा रखते हैं. पतले होंठ वाले ईमानदार और बुद्धिमान होते हैं और मेहनती भी होते हैं. छोटे और उभरे होंठ वाले लोग संवेदनशील होते हैं. वे सही मौका पाकर अपनी बात रखते हैं. वे काफी मेहनत के बाद भी पर्याप्त फल नहीं पाते हैं. इनकी जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं.
मोटे और बड़े होंठ वाले लोग दूसरों से सम्मान पाना पसंद करते हैं. ये काफी बुद्धिमान होते हैं. ऐसे लोग एक साथ कई काम कर लेते हैं. हालांकि ऐसे लोग जिद्दी होते हैं. वहीं चिकने और घुमावदार होंठ वाले लोग खुशियों का मजा उठाते हैं. हालांकि इनमें दिखावा करने की भी प्रवृत्ति होती है.
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. इसलिए पाठकों से अनुरोध है कि वे इस लेख को अंतिम सत्य या दावा न मानें. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.)
यह भी पढ़िएः Tarot Rashifal: इस राशि के जातक जल्दबाजी में न करें काम, इन्हें बरतनी होगी विशेष सावधानी!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.