नई दिल्लीः SATURDAY UPAY: आज (17 जून) शनिवार है. हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार सप्ताह का सातों दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है. ऐसे ही शनिवार का दिन भगवान भैरव और शनिदेव को समर्पित है. शनिदेव को कलयुग में न्याय का देवता कहा जाता है. वे इंसान को उसके कर्मों के आधार पर फल देते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कर्मों के आधार पर मिलता है फल


अगर इंसान बुरा काम करता है, तो उसे बुरे फल मिलते हैं और अगर अच्छा काम किया है, तो उसे अच्छे फल मिलते हैं. मान्यता है कि जिस इंसान के ऊपर शनिदेव प्रसन्न होते हैं, उसे सभी प्रकार की कष्टों से छुटकारा मिल जाता है. 


दूर हो जाती हैं सारी समस्याएं


वहीं, अगर किसी के ऊपर शनिदेव की वक्र दृष्टि पड़ गई, तो उसे उनके क्रोध से कोई नहीं बचा सकता है. शास्त्रों की मानें, तो शनिवार को पूरी विधि विधान से शनिदेव की पूजा पाठ करने पर इंसान की सारी समस्याएं दूर हो जाती है. ऐसे में आइए जानते हैं शनिवार को शनिदेव को प्रसन्न करने के कुछ खास टोटकों के बारे में. 


रोजगार में तरक्की के लिए करें ये उपाय


यदि आप कचहरी की उलझनों से छुटकारा पाना चाहते हैं या फिर अपने रोजगार में हुए घाटे से उबरना चाहते हैं, तो इस दिन पीपल के 11 पत्तों की माला बनाकर इसे शनिदेव की मंदिर में अर्पित कर दें. माला अर्पित करते समय ‘ऊँ श्रीं ह्रीं शं शनैश्चराय नमः’ मंत्र का जाप करते रहें. इससे आपको बहुत जल्द लाभ मिलेगा. 


परेशानी से बचने के लिए करें ये उपाय


अगर आप अपने जीवन की परेशानियों से तंग आ चुके हैं, तो इस दिन पीपल के पेड़ में कच्चे सूत के धागे को सात बार लपेटें. इस दौरान अपने दिमाग में सच्चे निष्ठा और श्रद्धा के साथ भगवान शनिदेव का ध्यान करें. इससे आपकी सभी परेशानियां खत्म हो जाएंगी. 


वैवाहिक जीवन को खुशहाल बनाने के लिए करें ये उपाय


यदि आपके वैवाहिक जीवन से खुशियां गायब हो गई हैं, तो इस दिन थोड़े से काले तिल को लेकर पीपल के पेड़ के पास चढ़ा दें. इससे आपके वैवाहिक जीवन में खुशियां आएंगी. 


कौवे और काले कुत्ते को खिलाएं रोटी


शनिवार को कौवे को रोटी जरूर खिलाएं. इससे शनिदेव जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं. इसके अलावा काले कुत्ते को शनिदेव का वाहन माना जाता है. इस दिन काले कुत्ते को रोटी या बिस्कुट जरूर खिलाएं. 


ये भी पढ़ेंः Darsh Amavasya 2023: आज है दर्श अमावस्या, पंचांग में जानिए शुभ मुहूर्त, योग और उपाय


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.