नई दिल्लीः Darsh Amavasya 2023: आज दर्श अमावस्या है. आज के दिन स्नान दान और पूजा पाठ का विशेष लाभ प्राप्त होता है. आज दो बहुत ही शुभ योग भी बन रहे हैं. सर्वार्थ सिद्ध योग और अमृत सिद्धि योग. इन शुभ योग में पूजा पाठ का असीम लाभ मिलता है. ऐसे में जानिए आज का पंचांगः
जानिए आज का पंचांग
तारीखः 17 जून
वारः शनिवार
तिथिः चतुर्दशी (सुबह 9.12 बजे तक इसके बाद अमावस्या तिथि)
मासः आषाढ़
पक्षः कृष्ण
नक्षत्रः रोहिणी (शाम 4.25 बजे तक इसके बाद मृगशिरा नक्षत्र)
करणः शकुनि (सुबह 9.12 बजे तक इसके बाद नाग करण)
योगः शूल योग
सूर्योदयः सुबह 5.23 बजे
सूर्यास्तः शाम 7.21 बजे तक
दिशाशूलः पूर्व
विक्रमी संवतः 2080
शक संवतः 1944
आज का शुभ मुहूर्त
सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि योग सुबह 5.23 बजे से शाम 4.25 बजे तक रहेगा. विजय मुहूर्त दोपहर 2.42 बजे से 3.37 बजे तक रहेगा. इसके अलावा गोधूलि बेला शाम 7.20 बजे से 7.40 बजे तक रहेगी. वहीं अमृत काल दोपहर 1.03 बजे से 2.44 बजे तक रहेगा. निशीथ काल रात 12.02 से 12.42 बजे तक रहेगा.
आज का अशुभ मुहूर्त
आज राहुकाल सुबह 9 बजे से 10.30 बजे तक रहेगा. यमगंड दोपहर 1.30 बजे से 3.30 बजे तक रहेगा. गुलिक काल सुबह 6 बजे से 7.30 बजे तक रहेगा. इसी तरह दुर्मुहूर्त काल सुबह 5.23 बजे से 7.15 बजे तक रहेगा.
दर्श अमावस्या पर उपाय
माना जाता है कि दर्श अमावस्या पर पितर धरती पर आते हैं. इस दिन मृत पूर्वजों की पूजा की जाती है. ऐसा करने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है. आज स्नान के बाद तर्पण करना चाहिए. साथ ही आज पवित्र नदी में स्नान करने का लाभ मिलता है. कुंडली में चंद्रमा की स्थिति कमजोर है तो चंद्र देव की पूजा करनी चाहिए. मां लक्ष्मी और विष्णु भगवान की पूजा से दांपत्य जीवन की समस्याएं दूर होती हैं. वहीं जीवनसाथी ढूंढ रहे लोगों को भी सफलता मिलती है.
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)
यह भी पढ़िएः Daily Horoscope: तुला और मीन का दिन बीतेगा बहुत अच्छा तो जल्दबाजी से बचें कुंभ... जानें 17 जून का राशिफल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.