Scorpio Monthly Horoscope: वृश्चिक राशि के लोगों के बैंक बैलेंस में होगी वृद्धि , पढ़िए वृश्चिक का मासिक राशिफल
vrishchik Masik Rashifal in Hindi: वृश्चिक राशि जातक के लिए नवंबर महीने की शुरुआत बेहद फलदायी है लेकिन महीने के बीच में कोई अशुभ समाचार सुनने को मिल सकता है.
नई दिल्लीः Scorpio Monthly Horoscope: वृश्चिक राशि के जातकों के लिए नवंबर शुभता लाने वाला है. करियर और बिजनेस में आपको लाभ मिलेगा. जयपुर - जोधपुर पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान के भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास से जानते हैं आने वाला महीना आपका कैसा होने वाला है.
वृश्चिक राशि का मासिक राशिफल
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए नवंबर महीने का उत्तरार्ध का कुछ हिस्सा छोड़ दें तो पूरा महीना करियर और कारोबार के लिए शुभता और लाभ लिए रहने वाला है. इस दौरान नौकरीपेशा लोगों को तरक्की के कई अवसर प्राप्त होंगे. यदि आप नौकरी में बदलाव की सोच रहे थे आपको इस माह आपको कहीं से अच्छा आफर मिल सकता है. यदि आप बेरोजगार हैं तो किसी मित्र या शुभचिंतक की मदद से अच्छा रोजगार मिल सकता है. माह की शुरुआत में आपको खूबसूरत चीजें आकर्षित करेंगी और आप सक लग्जरी लाइफ जीने की कोशिश करेंगे. इस दौरान किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से लंबे समय से अटका काम पूरा हो सकता है. कुल मिलाकर काम-काज हो या फिर निजी जीवन परिस्थितियां आपके पक्ष में रहेंगी. नौकरीपेशा लोगों की आय के नए स्रोत बनेंगे. बैंक बैलेंस बढ़ेगा. इस दौरान आपकी रुचि धर्म और अध्यात्म में जगेगी. तीर्थ यात्रा के योग बनेंगे.
महीने के बीच में आ सकती है दिक्कत
माह के मध्य उत्तरार्ध में आपको जीवन कुछेक परेशानियों से दो चार होना पड़ सकता है. इस दौरान आपको कुछ ऐसे समाचार सुनने को मिल सकते हैं, जिसकी आप कल्पना भी नहीं की होगी. अच्छे खासे चलते व्यवसाय में बाधाएं उत्पन्न हो सकती है. कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी सक्रिय हो सकते हैं. किसी गलती के लिए सीनियर के गुस्से का शिकार होना पड़ सकता है. रिश्ते-नाते की दृष्टि से नवंबर का महीना थोड़ा प्रतिकूल रह सकता है.
परिवार के साथ होगी अनबन
माह की शुरुआत में ही आपकी परिजनों के साथ किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है. इस दौरान पैतृक संपत्ति के विवाद गहरा सकते हैं, जिसे लेकर स्वजनों के साथ दूरियां बढ़ सकती हैं. माता-पिता से अपेक्षित सहयोग और समर्थन न मिल पाने के कारण आपका मन थोड़ा दुखी रहेगा. लव लाइफ में किसी तीसरे व्यक्ति की दखलंदाजी के कारण दिक्कतें आ सकती हैं. जीवनसाथी की सेहत को लेकर मन चिंतित रह सकता है.
उपाय: प्रतिदिन दुर्गा स्तोत्र का पाठ करें.
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.)
इसे भी पढ़ें: Happy Chhoti Diwali 2024 Wishes & Quotes: छोटी दिवाली के खास मौके पर दोस्तों और परिवार को भेजिए ये शुभकामना संदेश
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.