सिंदूर का गिरना शुभ या अशुभ? लगाते समय इन गलतियों को करने से बचें
Sindoor superstitions: हिंदू धर्म में सिंदूर का बेहद खास महत्व है. शादी के बाद हर महिला अपने पति की लंबी उम्र के लिए अपनीा मांग में सिंदूर भरती है. हालांकि सिंदूर भरते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.
Sindoor Superstitions हिंदू धर्म में सिंदूर का बेहद खास महत्व है. शादी के बाद हर महिला अपने पति की लंबी उम्र के लिए अपनीा मांग में सिंदूर भरती है. हालांकि सिंदूर भरते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. जैसे कि अगर ये जमीन पर गिर जाए तो क्या होगा, इसे कब, कैसे और कितनी बार लगाना चाहिए. तो आइए जानते हैं सिंदूर से जुड़ी कुछ खास बातें जिनका आपको ध्यान रखना चाहिए.
बिना नहाए सिंदूर न लगाएं
सिंदूर को हिंदू धर्म में बहुत ही पवित्र माना जाता है. इसलिए इसे कभी भी बिना नहाए नहीं लगाना चाहिए. इसे हमेशा नहा-धोकर, साफ कपड़े पहनकर ही माथे पर लगाना चाहिए.
इन दिनों न लगाएं सिंदूर
घर में सूतक या मासिक धर्म के समय इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए. इन दिनों इसे लगाने से यह अपवित्र हो जाता है. इसके साथ ही मंगलवार को भी सूींदूर नहीं लगाना चाहिए.
सिंदूर जमीन पर न गिरने दें
सिंदूर को हमेशा सुरक्षित जगह पर रखें. इसे ऐसी किसी भी जगह से बचना चाहिए जहां इसके गिरने का डर हो. क्योंकि इसका गिरना अशुभ माना जाता है. हालांकि लगाते वक्त सिंदूर के कुछ अंश जमीन पर गिर जाते हैं तो इसे अशुभ नहीं माना जाता है.
सिंदूर गिर जाए तो क्या करें?
अगर गलती से सिंदूर गिर जाए तो उसे किसी नाली या कूड़ेदान में फेंकने की गलती ना करें. इसे अपने हाथों से उठाकर माथे पर लगाएं. फिर इसे किसी पेड़ के नीचे रख दें.
किसी के सामने मत लगाएं
कहा जाता है कि सिंदूर कभी भी किसी के सामने नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने से पति की नजर लग सकती है.
माथे पर गिरना
सिंदूर लगाते समय अगर माथे या नाक पर जरा सा भी गिर जाए तो यह शुभ संकेत माना जाता है. माना जाता है कि जिस महिला के नाक पर सिंदूर गिरता है उसका पति उससे बेहद प्यार करता है.
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)
यह भी पढ़िए- जानिए क्या है मांगलिक दोष? क्यों विवाह और वैवाहिक जीवन में आती है समस्याएं
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.