नई दिल्ली. भाद्रपद माह भगवान की कृपा प्राप्त करने का सबसे पवित्र माहीना होता है. इस महीने में जिस व्यक्ति पर प्रभु की कृपा हो जाती है, उसके पास किसी चीज का अभाव नहीं रह जाता है. विशेषकर व्यक्ति आर्थिक रूप से पूरी तरह समृद्ध होकर धनवान बन जाता है. भाद्रपद का महीना 13 अगस्त से शुरू हो चुका है और यह 10 सितंबर तक रहेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसमें कोई संदेह नहीं है कि शिवजी की पूजा जिस कामना की पूर्ति के लिए की जाए वह अवश्य पूरी होती है. यदि आप सुखी और समृद्ध बनना चाहते हैं तो आज से अष्ट लक्ष्मी प्रयोग करें, आप निश्चित रूप से धनवान बनेंगे. लक्ष्मी प्राप्ति का यह अचूक प्रयोग श्रीविद्या का प्रमुख भाग है.


अष्टलक्ष्मी प्रयोग भाद्रपद अष्टमी से प्रारंभ किया जाता है. लगातार 16  दिनों तक इसे किया जाता है. अंतिम दिन हवन करके पांच कन्याओं को खीर सहित भोजन करवाकर यथोचित दान-दक्षिणा देकर प्रसन्नचित्त से विदा किया जाता है. आइए जानते हैं कि अष्टलक्ष्मी प्रयोग कैसे किया जाता है.


कैसे करें अष्टलक्ष्मी प्रयोग
- अष्टलक्ष्मी प्रयोग प्रारंभ करने के लिए एक चित्र रखें जिसमें मां लक्ष्मी कमल के आसन पर बैठी हुई हों और उनके दोनों ओर सेवा करते हुए हाथी हों. 
- अष्टलक्ष्मी यंत्र लाकर मंदिर में स्थापित करें. इस प्रकार की लक्ष्मी को ज्येष्ठा लक्ष्मी कहा जाता है.
- चित्र में बैठी हुई लक्ष्मी के दोनों ओर हाथी स्वर्ण कलश से अभिषेक करते हुए हों तो वह गजलक्ष्मी कहलाती है.
-  दोनों में से कोई भी एक यंत्र लाकर उसके सामने प्रतिदिन लाल रंग के आसन पर बैठकर श्री सूक्त मंत्र का जाप करें.


(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


यह भी पढ़िए- चाणक्य नीति: इन 3 वजहों से पति-पत्नी के बीच आती है दूरी, जानें वैवाहिक जीवन कैसे होगा खुशहाल


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.