नई दिल्लीः Totake and Upay For Daily Life: उतार-चढ़ाव जिंदगी का हिस्सा है. जीवन में कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं जैसे सेहत खराब होना, अशांति होना, धन की कमी. ऐसा होने से आप हमेशा परेशान हो सकते हैं और कई तरह की समस्याएं आप पर हावी हो सकती हैं. ऐसे में इस दौरान चिंता करने की जरूरत नहीं है बल्कि इन समस्याओं से धैर्य से लड़ने की जरूरत है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कई बार टोटके आदि को लेकर लोगों को लगता है कि यह कोई तांत्रिक क्रिया है, लेकिन ऐसा नहीं है. टोटके केवल हमारी जीवन पद्धति में सकारात्मक बदलाव का एक जरिया हैं. बस, ऐसा करने से किसी को हानि न हो. 


यहां नौकरी, स्वास्थ्य, धन-संपदा के लिए कुछ टोटके बताए जा रहे हैं, जो आपके लिए बदलाव बन सकते हैं. 


नौकरी में स्थिरता का उपाय
समां के चावल से भगवान शिव का पूजन कर ऑफिस में रख दें


घर का सपना पूरा करने का उपाय
रोज़ श्मशान में खोटे सिक्के फेंके, अभिलाषा अष्टक का पाठ करें


हर परेशानी से छुटकारे का उपाय
हर शनिवार भूखे को भोजन करवाएं
हर रविवार गाय को गुड़ खिलाएं


सुख-समृद्धि का उपाय
अमावस्या या एकादशी को पीपल पर लोहे का बर्तन टांगें
लोहे के बर्तन में पानी, चीनी, घी और दूध भरे और उसे जड़ पर गिरने दें


यह भी पढ़िएः Daily Panchang 19th July 2021 आज कीजिए सोमवार के उपाय जो बदल देंगे किस्मत


 


सुखी दांपत्य के लिए
अपने पार्टनर के साथ अक्सर किसी न किसी बात को लेकर घर में कलेश होता रहता है तो नमक का ये खास टोटका आपकी परेशानी दूर कर सकता है. इसके लिए सेंधा या खड़े नमक का एक टुकड़ा अपने सोने वाले कमरे के एक कोने में रख दें. इस टुकड़े को महीने भर बाद बदलकर एक दूसरा टुकड़ा रख दें. ऐसा करने से पति पत्नी के बीच कलेश नहीं होता है. 


हर किसी का नमक मत खाइए
अगर आप अपनी लाइफ में खुश रहना चाहते हैं तो हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि आपको कभी भी अपने शत्रु या अधर्मी पुरुष के घर का नमक नहीं खाना है. कई लोग की आदत होती है कि वो किसी के भी घर का नमक खा लेते हैं. सुख से रहने के लिए अपनी इस आदत को तुरंत बदल डालिए. 


धन को बनाए रखने के लिए
घर में धन का प्रवाह बनाए रखने के लिए कांच का एक गिलास लेकर उसमें पानी और नमक मिलाकर घर के नैऋत्य कोने में रख दें और उस के पीछे लाल रंग का एक बल्ब लगा दें. समय-समय पर गिलास का पानी और नमक भी बदलते रहें.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.