नई दिल्ली: आज मंगलवार का दिन है और हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित माना गया है. मान्यता है कि मंगलवार के दिन हनुमान जी का विधि-विधान से पूजन करने से सभी कष्ट दूर होते हैं. हिंदू शास्त्रों के अनुसार यदि आपके जीवन में कुछ समस्याएं चल रही हैं या कर्ज से निजात पाना चाहते हैं, तो मंगलवार के दिन हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए कुछ विशेष उपाय करने चाहिए. कर्ज के लिए मंगल ग्रह जिम्मेदार माना जाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंगल ग्रह के अशुभ होने पर बढ़ती हैं ये परेशानियां


व्यक्ति क्रूर और हिंसक स्वभाव का हो जाता है.
आत्मविश्वास और साहस का स्तर कमजोर होता है.
व्यक्ति को संपत्ति और जमीन के मामले में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.
व्यक्ति को रक्त सम्बन्धी समस्याएँ घेर लेती है
अक्सर कर्ज और मुकदमेबाजी लगी रहती है और कभी कभी जेल यात्रा भी हो जाती है.
अगर विवाह भाव से इसका सम्बन्ध हो तो वैवाहिक जीवन ख़राब हो जाता है हर रोज पारिवारिक कलह क्लेश बना रहता है


इन गलत आदतों से भी बढ़ जाती है कर्ज की समस्या


छोटे भाई बहनों से आप संबंध बेहतर नहीं रखते हैं.
अपने मित्रों को हमेशा नीचा दिखाने का प्रयास करते हैं.
हर काम करने में आपको आलस आता है.
घर की दक्षिण दिशा में दरारें आ गयी है.
मंगलवार के दिन भी कर्ज लेने से परहेज नहीं करते.


मंगल देवता को प्रसन्न कर पाएं कर्ज से मुक्ति


मंगलवार का उपवास रखे और इस दिन नमक का सेवन न करें.
नित्य प्रातः और सायंकाल हनुमान चालीसा का पाठ करें.
अगर कर्ज या मुकदमेबाजी हो रही हो तो मंगलवार को बहते पानी में जौ बहायें.
अगर मंगल दोष समस्या दे रहा हो तो लाल मीठी चीज़ों का दान मंगलवार को करें.
मंगल के मंत्र का जाप मध्य दोपहर करने से मंगल का अशुभ प्रभाव समाप्त हो जाता.
.
इस मंत्र के उच्चारण से मिलगी कर्ज से मुक्ति
ओम क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः


कर्ज से मुक्ति के लिए मंगलवार को ये अचूक उपाय अवश्य करें
 
हनुमान जी  के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए. हनुमान चालीसा पाठ करना चाहिए. मंगलवार के दिन गरीब व जरूरतमंदों को जरूरी चीजों का दान करना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से धन संबंधी दिक्कतों से मुक्ति मिलती है.


मंगलवार के दिन कर्ज मुक्ति के लिए सुबह ओम हनुमते नमः का 108 बार मंत्र का जाप करना चाहिए. मंगलवार का व्रत रखने से हनुमान जी की विशेष कृपा भक्त पर होती है.


मंगलवार के दिन ऋण मोचन अंगारक स्तोत्र का पाठ करने से कर्ज से मुक्ति मिलने की मान्यता है. मान्यता है कि मंगलवार के दिन सुंदरकांड का पाठ करने से सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है.


मंगलवार के दिन सुबह स्नान करने के बाद गाय को रोटी खिलाने से मां लक्ष्मी की कृपा होती है. इस दिन नारियल को अपने सिर के ऊपर से सात बार घुमाएं और नारियल हनुमान मंदिर में रख आएं. मान्यता है कि इस उपाय से धन वृद्धि होती है.


मंगलवार के दिन 11 पीपल के पत्ते लें और उसे साफ पानी से धोने के बाद पत्तों पर चंदन से श्रीराम लिखें. फिर इन पत्तों को हनुमान जी को अर्पित कर दें. मान्यता है कि ऐसा करने से आर्थिक संकट दूर होते हैं.


पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं. दीपक में काली उड़द के कुछ दाने जरूर डालें. मान्यता कि ऐसा करने से सभी बिगड़े काम बन जाते हैं.



यह भी पढ़िए: Jyotish Upay: बैड लक से हैं परेशान, तो सावन में ये उपाय बदलेगा आपका भाग्य


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.