Vastu Tips: इन 7 बातों का रखें ध्यान, घर से कलह, बीमारी और धन हानि रहेगी दूर
Vastu Tips: वास्तुशास्त्र के अनुसार यदि घर में कोई वास्तु दोष हो तो इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है. घर में वास्तु दोष होने से जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इनमें घर में कलह, किसी का बीमार होना, धन हानि होना आदि शामिल है.
नई दिल्ली: Vastu Tips: वास्तुशास्त्र के अनुसार यदि घर में कोई वास्तु दोष हो तो इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है. घर में वास्तु दोष होने से जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इनमें घर में कलह, किसी का बीमार होना, धन हानि होना आदि शामिल है.
मुख्य द्वार से आती है सकारात्मक ऊर्जा
वास्तुशास्त्र में घर में सकारात्मक ऊर्जा लाने और नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने और के कई उपाय बताए गए हैं. वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश मुख्य द्वार से होता है. आज आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं, जो मुख्य द्वार पर करने से घर में पॉजिटिव एनर्जी आती है और नकारात्मकता का नाश होता है.
इन उपायों से आएगी पॉजिटिव एनर्जी
1. वास्तुशास्त्र के अनुसार रोजाना सुबह घर के मंदिर में धूप दीप करने के बाद मुख्य द्वार पर जल में हल्दी डालकर छींटे मारें. इसके बाद मुख्य द्वार के दरवाजे के दोनों तरफ थोड़ा साफ जल प्रवाहित करें. ऐसा करने से आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होगा.
2. घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश मुख्य द्वार से होता है. इसलिए घर का मुख्य द्वार हमेशा साफ सुथरा होना चाहिए.
3. रोजाना सुबह उठने के बाद घर के मुख्य द्वार पर झाड़ू लगाएं. ऐसा करने से घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है.
4. हिंदू धर्म में स्वास्तिक का विशेष महत्व है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक बनाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है. माना जाता है कि घर के मुखिया या घर के सबसे बड़े बेटे को रोजाना घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक बनाना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से घर को किसी की बुरी नजर नहीं लगती है और नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है.
5. वास्तुशास्त्र के अनुसार, रोजाना सूर्यास्त के बाद मंदिर में दीया जलाना चाहिए और एक दीया घर के मुख्य द्वार पर भी रखना चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है और घर में सुख समृद्धि बनी रहती है.
6. वास्तुशास्त्र के अनुसार, घर के मुख्य द्वार का दरवाजा टूटा-फूटा नहीं होना चाहिए. माना जाता है कि अगर मुख्य द्वार के दरवाजे को खोलने और बंद करने में आवाज आती हो या दरवाजा टूटा हुआ हो तो इससे वास्तु दोष होता है.
7. वास्तुशास्त्र के अनुसार, मुख्य द्वार का दरवाजा हमेशा साफ सुथरा होना चाहिए. अगर मुख्य द्वार का दरवाजा टूटा है या उसमें से आवाज आती है तो दरवाजे को तुरंत सही करवाएं.
यह भी पढ़ें: Aaj Ka Panchang: 15 सितंबर के पंचांग में जानिए शुभ मुहूर्त, राहुकाल, नक्षत्र, महत्वपूर्ण योग और उपाय
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.