घर के मुख्य द्वार पर रोजाना कर लें ये वास्तु उपाय, खत्म हो जाएगी पैसों की किल्लत
Vastu Upay: सूर्य सभी ग्रहों का राजा माना जाता है. सूर्य मजबूत हो तो जातक को करियर में सफलता मिलती है और उसकी आर्थिक स्थिति बेहतर होती है. वास्तु नियमों के अनुसार घर की पूर्व दिशा में सूर्य यंत्र की स्थापना करनी चाहिए.
नई दिल्लीः Vastu Upay: सूर्य सभी ग्रहों का राजा माना जाता है. सूर्य मजबूत हो तो जातक को करियर में सफलता मिलती है और उसकी आर्थिक स्थिति बेहतर होती है. वास्तु नियमों के अनुसार घर की पूर्व दिशा में सूर्य यंत्र की स्थापना करनी चाहिए. घर का मुख पूर्व की ओर हो तो घर के मुख्य द्वार के बाहर या ऊपर भगवान सूर्य की कोई प्रतिमा जरूर लगाएं. इससे आपके करियर में चल रहीं दिक्कतें खत्म होंगी.
शनि देव की कृपा कैसे पाएं?
वास्तु विशेषज्ञ नीतिका शर्मा के मुताबिक, जिन लोगों के जीवन में शनि की साढ़े साती या फिर शनि की ढैया चल रही हो उन लोगों को घर की पश्चिम दिशा में शनि यंत्र की स्थापना करनी चाहिए. इसके अलावा अपने घर के मुख्य द्वार पर हर रोज एक लोटा पानी जरूर डालें. इससे शनि देवता की कृपा बनी रहती है और आर्थिक स्थिति में भी सुधार आता है.
किस तरफ पैर करके न सोएं
किसी भी व्यक्ति को किसी भी परिस्थिति में दक्षिण दिशा की तरफ पैर करके नहीं सोना चाहिए. ऐसा करने से बेचैनी, घबराहट और नींद में कमी हो सकती है. शयन कक्ष में मुख्य द्वार की ओर पैर करके नहीं सोएं. पूर्व दिशा में सिर और पश्चिम दिशा में पैर करके सोने से आध्यात्मिक भावनाओं में वृद्धि होती है. घर या कमरों में कैक्टस के पौधे या कंटीली झाड़ियां या कांटों के गुलदस्ते जो गमलों में साज-सज्जा के लिए सजाए जाते हैं, उनसे पूरी तरह बचना चाहिए.
भवन में उत्तर दिशा, ईशान दिशा, पूर्व दिशा, वायव्य दिशा में हल्का सामान रखना शुभ फलदाई होता है. घर में अग्नि से संबंधित उपकरण जहां तक संभव हो दक्षिण-पूर्व दिशा में रखने चाहिए.
आमने-सामने न हो दो कांच
घर में एक मुख्य कांच जरूर होना चाहिए. घर में कभी भी दो कांच आमने-सामने नहीं होने चाहिए. घर के मुख्य दरवाजे पर कांच नहीं लगा होना चाहिए. घर का मुख्य कांच हमेशा पूर्व या फिर उत्तर के दीवार पर लगा होना चाहिए. इस दिशा में कांच लगे रहने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. घर का किचन ईशान कोण में हो तो खाना पकाने वाले चूल्हे को हमेशा आग्नेय कोण में रखें.
साथ ही साफ बर्तनों को रसोई के ईशान कोण में रखें. वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा करने से रुका हुआ धन मिलने लगता है. वास्तु में घर के मुख्य दरवाजे पर घोड़े की नाल टांगना बहुत शुभ माना गया है. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती है और घर के सदस्य बुरी नजर से भी बचे रहते हैं. घोड़े की नाल टांगने घर के सदस्यों का समाज में मान-सम्मान भी बढ़ता है.
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.)
यह भी पढ़िएः Vastu Tips: हाथ में नहीं रुकता धन? कहीं आपके घर की इस दिशा में गलत रंग तो नहीं लगा, तुरंत हटाएं
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.