नई दिल्ली: Saphala Ekadashi 2024: हिंदू धर्म में एकादशी का विशेष महत्व होता है. एकादशी वाले दिन किया जाने वाला व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है. एक महीने में एकादशी का व्रत दो बार आता है. चलिए जानते हैं कि दिसंबर महीने में सफला एकादशी कब है?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पौष माह में है सफला एकादशी
पौष माह की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को सफला एकादशी के रूप में जाना जाता है. इस एकादशी का व्रत रखने वाले लोगों को ज्यादातर कष्टों से मुक्ति मिल जाती है. आइए, जानते हैं कि दिसंबर माह में सफला एकादशी का व्रत कब रखा जाएगा और इस व्रत का पारण समय क्या है?


सफला एकादशी के व्रत का क्या महत्व?
सफला एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करनी होती है. इससे मनचाहा फल मिलेगा. इस दौरान आप जो भी काम करेंगे, आप अवश्य सफल होंगे. इस दौरान जिस भी कार्य से आपको बाधा आएगी, वह सफला एकादशी के व्रत से दूर हो जाएगी.


सफला एकादशी कब है?
सफला एकादशी का व्रत 26 दिसंबर, 2024 को रखा जाएगा. पंचांग की मानें तो पौष माह की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि का 25 दिसंबर को रात 10:29 बजे शुरू होगा. एकादशी का समापन 27 दिसंबर को रात 12:43 बजे होगा. 


एकादशी के पारण का समय
एकादशी वाले दिन पारण का शुभ समय क्या है, चलिए जानते हैं. व्रत का पारण 27 दिसंबर, 2024 को किया जाएगा. पारण का समय सुबह 7:12 बजे से सुबह 9:16 बजे तक है. बता दें कि पारण एकादशी व्रत के अगले दिन सूर्योदय के बाद किया जाता है.


एकादशी वाले दिन ये दो चीजें दान करें
सफला एकादशी वाले दिन गुड़ का दान करें. ये दान करना आपके लिए बेहद लाभदायक साबित होगा. गुड़ का दान करने से आपकी सेहत अच्छी रहेगी. सफला एकादशी वाले दिन गरीबों को गर्म कपड़े भी दान करें. ऐसा करने से आपके मन की सभी इच्छाएं पूर्ण हो जाएंगी.


ये भी पढ़ें- Yearly Money Horoscope 2025: इन राशि के जातक को बिजनेस से लेकर नौकरी में मिलेगी सफलता, जानिए मेष से मीन का वार्षिक राशिफल


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.