प्यार के मामले में हमेशा होती है परेशानी, राशियों के हिसाब से जानें कौन सी जोड़ियां होती हैं सबसे खराब
Worst Zodiac Couples to Love: जीवन में प्रेम या किसी भी रिश्ते को चलाने के लिये दोनों लोगों के बीच भावनाओं को समझने की बहुत ज्यादा दरकार होती है. अक्सर दो लोग मिलते हैं, एक-दूसरे को समझते हैं और अचानक इतने नजदीक हो जाते हैं कि उन्हें प्यार हो जाता है.
Worst Zodiac Couples to Love: जीवन में प्रेम या किसी भी रिश्ते को चलाने के लिये दोनों लोगों के बीच भावनाओं को समझने की बहुत ज्यादा दरकार होती है. अक्सर दो लोग मिलते हैं, एक-दूसरे को समझते हैं और अचानक इतने नजदीक हो जाते हैं कि उन्हें प्यार हो जाता है. हालांकि इसके बाद असल परीक्षा होती है जब उस रिश्ते को बरकरार रखने की चुनौती सामने आती है. कई जोड़ियों में देखने को मिलता है कि उनके बीच अक्सर विवाद और लड़ाइयां होती हैं और एक वक्त आने के बाद दोनों अलग हो जाते हैं.
प्यार के मामले में हमेशा होती है परेशानी
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा होने के पीछे राशियों का बड़ा योगदान होता है जिसके चलते ये विवाद और झगड़े सामान्य से ज्यादा होते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी व्यक्ति का नेचर उसके राशि में दिये गये व्यक्तित्व से काफी मिलता जुलता है और यही वजह है कि जब दो ऐसी राशियां जो एक-दूसरे के साथ कंफर्टेबल नहीं होती तो उनके बीच लड़ाइयां बढ़ जाती हैं. ऐसे में पार्टनर का चुनाव करते हुए अगर राशि का ध्यान रखा जाये तो बाद में होने वाले दर्द से बचा जा सकता है.
राशियों के हिसाब से जानें कौन सी जोड़ियां होती हैं सबसे खराब
आइये एक नजर राशियों के हिसाब से उन जोड़ियों पर डालते हैं जिनके बीच प्यार का मतलब हमेशा लड़ाई होता है.
मकर और मेष राशि- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मकर राशि के लोग अच्छे विचारों और डिसिप्लिन्ड होने में विश्वास रखते हैं तो वहीं पर मेष राशि के लोग बेसब्र होते हैं. ऐसे में जब दोनों साथ आते हैं तो मकर राशि के लोग मेष के कंट्रोल करने के स्वाभाव से परेशान और असहज महसूस करते हैं और दोनों के बीच तनाव बना रहता है.
कुंभ और वृषभ राशि- वृषभ राशि के लोग पारंपरिक ख्यालों में यकीन करते हैं जबकि कुंभ राशि के जातक आजाद ख्याल के होते हैं. ऐसे में जब दोनों राशि के लोग एक साथ आते हैं तो विचारों को लेकर अक्सर टकराव देखने को मिलता है. कुंभ राशि के लोग जिद्दी स्वाभाव के होते हैं जिसके चलते अगर उन्हें वृषभ राशि में कोई आजाद ख्याल का पार्टनर मिल जाये तब भी उनकी आपस में नहीं बनती है.
मीन और मिथुन राशि- मिथुन राशि के लोगों को मतलबी कहना गलत नहीं होगा क्योंकि इस राशि के जातक हमेशा अपने बारे में ही सोचते हैं. उनके लिये अपनी भावनाएं, अपनी इच्छा सबसे पहले आती है जबकि मीन राशि के लोग काफी भोले होते हैं और हमेशा दूसरों की मदद करने में यकीन रखते हैं. ऐसे में जब भी दोनों राशि के लोग एक साथ संबंध में आते हैं तो विपरीत विचारधारा के चलते सिर्फ झगड़ा होता है.
मेष और कर्क राशि- पिछली जोड़ी की तरह ही मेष और कर्क राशि की जोड़ी में भी वैचारिक अंतर होता है. जहां पर कर्क राशि के लोग दयालु और दूसरों का ख्याल रखने में विश्वास रखते हैं तो वहीं पर मेष राशि के जातक तेजतर्रार होते हैं. मेष राशि के लोग एक्सट्रोवर्ट होते हैं तो वहीं पर मकर राशि के इंट्रोवर्ट विचारधारा वाले होते हैं, जिसके चलते दोनों के बीच अक्सर अनबन होती है.
वृषभ और सिंह राशि- वृषभ और सिंह राशि के जातकों का नेचर ही जिद्दी होता है, जहां पर वृषभ राशि के जातक दयालु और भोले होते हैं तो वहीं पर सिंह राशि के जातक मतलबी और सिर्फ अपने बारे में सोचने वाले होते हैं. सिंह राशि के लोग शोहरत की तलाश में रहते हैं तो वहीं पर वृषभ राशि के लोग पर्दे के पीछे रहना चाहते हैं, ऐसे में वैचारिक मतभेद के चलते अक्सर लड़ाई होती रहती है.
मिथुन और कन्या – जहां कन्या राशि के जातक जरूरत से ज्यादा प्रैक्टिकल होते हैं तो वहीं पर मिथुन राशि के लोग उत्साहित और खोजी होते हैं जिसके चलते दोनों के बीच बहुत तेजी से बोरियत आ जाती है. जहां कन्या राशि के लोग भौतिक चीजों को तवज्जो देते हैं तो वहीं पर मिथुन राशि के लोग प्यार और मौजमस्ती करने में यकीन रखते हैं. इसी अंतर के चलते दोनों में तालमेल नहीं बन पाता है.
इसे भी पढ़ें- ंपहले पार्टी फिर सेक्स और बाद में अपनी ही गर्लफ्रेंड को काटकर खा गया था शख्स, वजह सुनकर उड़ जाएंगे होश
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.