Covid 19 के बढ़ते मामलों पर सख्त High Court, केजरीवाल सरकार को लगाई फटकार
राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. दिल्ली सरकार खुद स्वीकार कर चुकी है कि राजधानी दिल्ली में Covid 19 की तीसरी लहर चल रही है. इस बीच दिल्ली को अनलॉक करने को लेकर उच्च न्यायालय ने केजरीवाल सरकार को फटकार लगाई है.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. दिल्ली सरकार खुद स्वीकार कर चुकी है कि राजधानी दिल्ली में Covid 19 की तीसरी लहर चल रही है. इस बीच दिल्ली को अनलॉक करने को लेकर उच्च न्यायालय ने केजरीवाल सरकार को फटकार लगाई है. High Court ने कहा कि दूसरी राज्य सरकारें जहां कोरोना वायरस को लेकर सख्ती बरकरार रखे हुए हैं, वहीं दिल्ली को लगातार अनलॉक किया जा रहा है.
Highcourt ने दिल्ली सरकार को लगाई लताड़
आपको बता दें कि High Court ने केजरीवाल सरकार से सवाल किया कि क्या वह मामलों के दोगुने होने का इंतजार कर रही है. हाई कोर्ट ने सरकार को आदेश दिया कि वह स्टेटस रिपोर्ट दायर कर बताए कि उसने कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए पिछले दो हफ्तों में क्या कदम उठाए. उल्लेखनीय है कि मामले में अगली सुनाई 18 नवंबर को होगी.
क्लिक करें- Uttar Pradesh: भव्य माघ मेले की तैयारियों में जुटी योगी सरकार
क्या दोगुने केस होने का इंतजार कर रही सरकार- Delhi High Court
आपको बता दें कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने अरविंद केजरीवाल सरकार से कई कठोर सवाल किए. सख्त लहजे में हाई कोर्ट ने कहा कि दिल्ली में आंकड़े प्रति दिन 8000 से ऊपर हैं और क्या हम आंकड़ों के डबल होने का इंतजार कर रहे हैं? अदालत ने दिल्ली को अनलॉक किए जाने पर सवाल भी उठाए.
क्लिक करें- दिग्विजय ने Nitish को महागठबंधन में आने का दिया न्यौता, हाथ जोड़कर कही ये बात
गौरतलब है कि कोर्ट ने टिप्पणी की है कि ऐसी स्थिति में दिल्ली सरकार ने कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए क्या किया? स्कूलों को खोला जा रहा है और तहबाजारी और साप्ताहिक बाजार अपने पुराने रूप में लौट आए हैं. दिल्ली सरकार बताए कि हमें इस याचिका का दायरा टेस्ट से आगे बढ़ाते हुए किट की उपलब्धता या अन्य मुद्दों तक क्यों नहीं लेकर जानी चाहिए?
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234