लखनऊ: उत्तरप्रदेश में माघ मेले की तैयारियां शुरू हो गयी हैं. साधु संतों को सरकार के फैसले का बेसब्री से इंतजार था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी उच्च अधिकारियों के साथ जनपद प्रयागराज में आयोजित होने वाले माघ मेले की सभी तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए.
योगी आदित्यनाथ ने दिए अहम आदेश
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक में आदेश दिया है कि माघ मेले में साधु संतों और अन्य श्रद्धालुओं, विशेषकर कल्पवासियों एवं संतों के लिए उच्च स्तर की व्यवस्था करते हुए सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं. साथ ही, उनकी सुरक्षा के सभी प्रबन्ध किए जाएं. उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में सुविधाएं मुहैया कराए जाने तथा सुरक्षा के सम्बन्ध में कोई समझौता न किया जाए.
क्लिक करें- दिग्विजय ने Nitish को महागठबंधन में आने का दिया न्यौता, हाथ जोड़कर कही ये बात
कोरोना संक्रमण से बचाव के हों विशेष इंतजाम- CM Yogi
CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि माघ मेले में आने वाले कल्पवासियों के लिए स्वच्छता, सैनेटाइजेशन का पूर्ण प्रबन्ध सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा के प्रति अत्यन्त संवेदनशील है और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने माघ मेले के आयोजन से सम्बन्धित सभी विभागों को मेले की सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त बनाते हुए इसके सफल आयोजन के निर्देश दिए. सीएम योगी ने माघ मेले के दौरान कोरोना प्रोटोकाॅल का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिया.
साधु संतों को था सरकार के आदेश का इंतजार
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की ओर से माघ मेले के आयोजन के आश्वासन के बाद सन्यासियों को नई गाइड लाइन का प्रयागराज को इंतजार था. कोरोना काल में माघ मेला कैसे होगा और कल्पवासियों को कैसे रखा जाएगा, इसे लेकर न सिर्फ तीर्थ पुरोहितों में जिज्ञासा है बल्कि संगम की रेती पर हर साल देशभर से आने वाले यजमान भी इसे लेकर परेशान थे. अब योगी आदित्यनाथ सरकार ने उनकी समस्याओं का समाधान कर दिया है.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234