नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने आज कह दिया है कि JEE और NEET परीक्षा तय समय पर होंगी. इनके समय और तारीख में अब बदलाव नहीं होगा. गैर-बीजेपी शासित 6 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने NEET और JEE परीक्षा को टालने के लिए पुनर्विचार याचिका दाखिल की थी, जिसमें कोर्ट से 17 अगस्त को दिए गए आदेश पर पुनर्विचार करने की मांग की गई थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

परीक्षा का विरोध कर रहे थे ये राज्य



 


आपको बता दें कि NEET और JEE की प्रत्यक्ष परीक्षाओं के आयोजन की अनुमति देने संबंधी 17 अगस्त के आदेश पर पुनर्विचार के लिये छह गैर-भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की याचिका पर आज सुनवाई की. कांग्रेस समेत सभी विपक्षी पार्टियां कोरोना काल में परीक्षाओं का विरोध कर रही है. विरोध करने वालों में पश्चिम बंगाल, झारखंड, पंजाब, महाराष्ट्र, राजस्थान और दिल्ली की राज्य सरकारें शामिल थी.


JEE की परीक्षायें जारी और NEET 13 को


गौरतलब है कि इस समय JEE मेंस की परीक्षा चल रही है. इनमें सामाजिक दूरी और मास्क को अनिवार्य किया गया है. इसके अलावा इसी महीने 13 तारीख को NEET की परीक्षा आयोजित होंगी. सोनिया गांधी के नेतृत्व में विपक्षी दलों ने कोरोना काल में परीक्षा करवाने के मुद्दे पर राजनीति करने की भी कोशिश की.


क्लिक करें- तमिलनाडु में भीषण हादसा, पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से सात लोगों की मौत


कांग्रेस ने राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश की


उल्लेखनीय है कि कांग्रेस को लगा था कि छात्रों के मुद्दे पर उनको व्यापक जन समर्थन मिल सकता है लेकिन विपक्षी पार्टियों के छद्म रवैये को देखकर उनकी सियासत समझी जा सकती है. सोनिया गांधी ने सभी गैर भाजपा शासित मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी. बैठक में मुख्यमंत्रियों ने दावा किया था कि शीर्ष अदालत छात्रों के जीने के अधिकार को सुरक्षित करने में विफल रही है और अब उसे कोरोना काल में परीक्षाओं पर रोक लगानी चाहिये.