तमिलनाडु में भीषण हादसा, पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से सात लोगों की मौत

तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले की एक पटाखा फैक्ट्री में धमाके की खबर है. इस भयानक और भीषण हादसे में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. समाचार लिखे जाने तक  इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो चुकी है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 4, 2020, 01:45 PM IST
    • तीन किलोमीटर तक सुनाई दी धमाके की आवाज
    • घायलों को पहुंचाया जा रहा अस्पताल
तमिलनाडु में भीषण हादसा, पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से सात लोगों की मौत

चेन्नई: तमिलनाडु में भीषण हादसे ने सभी को हिलाकर रख दिया है. कुड्डालोर में एक पटाखे की फैक्ट्री में अचानक धमाका हो गया. धमाके की वजह से पूरे परिसर में आग लग गयी. अब प्राप्त समाचार के मुताबिक घटनास्थल पर सात लोगों की जान जा चुकी है और अब तक चार लोग गंभीर रूप से जख्मी बताये जा रहे हैं.

तीन किलोमीटर तक सुनाई दी धमाके की आवाज

घटना स्थल पर मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि ये तीन किलोमीटर तक सुनाई दी. विस्फोट से फैक्ट्री को भारी नुकसान हुआ और पूरी बिल्डिंग गिर गई. मारे गए लोगों में कारखाने का मालिक भी शामिल है.

क्लिक करें- लद्दाख में बोले सेना प्रमुख, 'LAC पर हालात बहुत तनावपूर्ण'

घायलों को पहुंचाया जा रहा अस्पताल

तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ है. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है, चार गंभीर रूप से घायल है. घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और जांच जारी है.

ट्रेंडिंग न्यूज़