अमेठीः केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के चुनाव क्षेत्र अमेठी (Amethi) के एक गांव में एक दलित प्रधान के पति को ज़िंदा जलाने का मामला सामने आया है. आरोप है कि राजनीतिक अदावत में यह वारदात की गई है. ग्राम प्रधान के पति गुरुवार की देर रात बंदुहिया गांव के बाहरी इलाके में आग की लपटों में घिरे पाए गए थे. बताया गया कि इसके पहले उनका अपहरण किया गया था. बुरी तरह से जले होने के कारण शुक्रवार को उन्होंने दम तोड़ दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गांव में तनाव, पुलिस बल तैनात
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान 50 वर्षीय अर्जुन के रूप में हुई है. मृतक की पत्नी छोटका ग्राम प्रधान हैं. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. मौजूदा तनाव को देखते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.



अमेठी के बंदुहिया गांव की प्रधान छोटका के पति अर्जुन गुरुवार शाम करीब साढ़े छह बजे बाहर निकले थे. वह गांव के चौराहे तक गए थे. वहीं से वो लापता हो गए. प्रधान छोटका का आरोप है कि गांव के कृष्ण कुमार तिवारी और उनके चार साथी उन्हें चौराहे से उठा ले गए और अपने घर के हाते में जिंदा जला दिया. 


हिस्सा देने के लिए दबाव डालने का आरोप
उनका आरोप है कि कृष्ण कुमार उन्हें धन उगाही के लिए धमकी देते थे. उनका कहना था कि प्रधान के पास काफी सरकारी पैसा होता है. उन्हें उसमें से "कट" दिया जाए. उनका कहना है कि उनके पास ऐसा कोई पैसा नहीं है, जिसमें उन्हें हिस्सा दिया जाता. इसलिए रंजिश में उन्होंने उन्हें जला दिया. गुरुवार देर रात स्थानीय लोगों ने पुलिस को अर्जुन के जलने की सूचना दी थी. 


तीन को किया गिरफ्तार
मृतक के परिजनों ने इस मामले में गांव के 5 लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने इनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया है जबकि बचे दो की तलाश में दबिश दी जा रही है. अमेठी के पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह बताया कि ग्रामीणों ने प्रधानपति के घायल अवस्था में पड़े होने की सूचना दी थी.



मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उन्‍हें अस्‍पताल पहुंचाया जहां उनकी मौत हो गई. उधर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी स्थानीय पुलिस अधिकारियों से बात की है और मामले में सख्त कार्रवाई के लिए कहा है.


यह भी पढ़िएः जहालत का जहन्नुम मेवात! पढ़िए, 5 सनसनीखेज सबूत


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...


नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link -