एक्शन में योगी: यूपी में `ऑपरेशन क्लीन` के जरिए मिलेगी अपराधियों को सजा
उत्तर प्रदेश के कानपुर में अपराधियों के तांडव के बाद से योगी सरकार फुल एक्शन मूड में दिखाई दे रही है. सीएम योगी ने यूपी के डीजीपी को निर्देश दे दिया है कि हर जिले में `ऑपरेशन क्लीन` के जरिए अपराधियों को सबक सिखाया जाए..
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कानपुर में अपराधियों ने खूनी तांडव किया, जिसमें DSP समेत 8 पुलिसकर्मी वीरगति को प्राप्त हुए. जिसके बाद कार्रवाई का सिलसिला तेज हो गया है. सिर्फ विकास दुबे ही नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश में रहने वाले सभी अपराधियों की खटिया खड़ी होने वाली है.
'ऑपरेशन क्लीन' के जरिए यूपी में होगा अपराधियों का सफाया
यूपी में अपराधियों के खिलाफ फिर से 'ऑपरेशन क्लीन' चलाया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के डीजीपी को निर्देश दिया है. हर ज़िले में अपराधियों की जानकारी तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं. हिस्ट्रीशीटर और अपराधियों के ख़िलाफ़ बड़ा अभियान चलाने की तैयारी कर ली गई है.
सीएम योगी की चेतावनी, 'जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा'
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कानपुर में शहीद हुए 8 पुलिसकर्मियों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. मुख्यमंत्री ने कानपुर में शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार के साथ संवेदना जताई. यूपी के पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी ने कहा- हत्यारे जल्द पकड़े जाएंगे.
मुठभेड़ में बलिदान हुए DSP देवेंद्र कुमार का अंतिम संस्कार
कानपुर मुठभेड़ में शहीद हुए डिप्टी एसपी देवेंद्र कुमार मिश्रा का कानपुर में भैरव घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया. उनकी बेटी वैष्णवी ने पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी. इस मौके पर उन्हें पुलिस की ओर आखिरी सलामी दी गई. पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी इस मौके पर मौजूद रहे.
वहीं कानपुर में बदमाशों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए यूपी पुलिस के जवान सुल्तान सिंह का पार्थिव शरीर देर रात झांसी जिले के भोजला गांव पहुंचा. गांव में शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम सलामी दी गई. इसके बाद गांव के ही शमशान घाट में शहीद जवान का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
कोर्ट में सरेंडर कर सकता है विकास दुबे
आपको बता दें कि कानपुर में पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ के मामले में यूपी पुलिस ने विकास दुबे और उसके साथियों को पकड़ने के लिए 100 टीम बनाई है. सूत्रों का कहना है कि विकास दुबे कोर्ट में सरेंडर कर सकता है.
इसे भी पढ़ें: कानपुर का 'गुनहगार' हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे अदालत में कर सकता है सरेंडर!
सरकार ने ये फैसला कर लिया है कि हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की सम्पत्ति जब्त होगी और साथ ही विकास के बैंक खातों को सीज किया जाएगा. विकास दुबे और उसके परिवार के संपत्ति की जांच होगी. इस बीच सीएम योगी ने सारे अपराधियों को सबक सिखाने वाले ऑपरेशन को फिर से मंजूरी दे दी है.
इसे भी पढ़ें: कानपुर हमला: तोड़ा गया विकास दुबे का घर, मुखबिरी के आरोपी SO पर भी कार्रवाई
इसे भी पढ़ें: सरकारी गाड़ियों का बिना रजिस्ट्रेशन इस्तेमाल कर रहा था अपराधी विकास दुबे