लूडो खेलते वक्त खांसी आई, तो मार दी गोली
प्रशांत नाम का एक शख्स... जिसका जुर्म सिर्फ इतना है कि इसने लूडो खेलते वक्त खांस दिया तो दूसरे युवक ने इस पर गोली चला दी. मामला ग्रेटर नोएडा का है.
नई दिल्ली: ग्रेटर नोएडा में कोरोना से जुड़ी एक हैरान करने वाली वारदात हुई. लूडो खेल रहे दो लोगों में एक को खांसी आई तो दूसरे ने उसे गोली मार दी. पीड़ित को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वो अब ख़तरे से बाहर है.
खांसी आने पर मारी गोली
दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा का रहने वाले प्रशांत को पैर में इसके अपने ही एक परिचित ने गोली मार दी. ग्रेटर नोएडा के जारचा थान क्षेत्र के दयानगर गांव में एक मंदिर में चार लोग जूडो खेल रहे थे.
ग्रेटर नोएडा में प्रशांत और उसके तीन और साथी लूडो खेल रहे थे. इस दौरान प्रशांत को खांसी आ गई. तो गुल्लू नाम के दूसरे व्यक्ति ने प्रशांत से झगड़ा शुरू कर दिया. कहने लगा कि प्रशांत कोरोना फैला रहा है. इसके बाद गुल्लू ने प्रशांत पर गोली चला दी.
आरोपी गुल्लू की तलाश
गौतमबुद्ध नगर के डीसीपी राजेश सिंह ने बताया है कि आरोपी गुल्लू फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. पुलिस फिलहाल आरोपी की खोजबीन में जुटी हुई है. जल्द ही गुल्लू को पकड़ने की बात कही जा रही है.
इसे भी पढ़ें: आखिर कौन बार-बार देश को कोरोना की आग में झोंकने की कोशिश कर रहा है?
ये वारदात चौंकाने वाली है. लोग खांसने और थूकने पर हिंसक हो जा रहे हैं. लेकिन यहां ये भी ध्यान देना होगा कि इन चार लोगों ने लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं किया. ये चारों लोग जारचा कोतवाली में स्थित सेन्थली गांव के मंदिर पर बैठकर लूडो खेल रहे थे, यानी इन्होंने घर की लक्ष्मण रेखा लांघी थी और खौफनाक नतीजा सबके सामने है.
इसे भी पढ़ें: कोरोना के माहौल में हो रही थी बेशर्म पूल पार्टी
इसे भी पढ़ें: अमरीकी अर्थव्यस्था सुधारने के लिए ट्रम्प ने बनाई टीम