अंकित शर्मा के संदिग्ध `कातिलों` फिरोज़, जावेद, गुलफाम, शोएब और अनस की गिरफ्तारी
दिल्ली दंगे के दौरान IB अफसर अंकित शर्मा की हत्या के आरोपियों को एक के बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच गिरफ्तार कर रही है. इस बीच हत्या मामले में 5 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में हुए दंगों के बीच IB कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक और एक्शन लिया है. दिल्ली क्राइम ब्रांच ने 5 और आरोपी गिरफ्तार किया है.
अंकित शर्मा के कातिलों की खैर नहीं
दिल्ली के मुस्तफाबाद से एक और आरोपी अनस गिरफ्तार हुआ है. जानकारी के अनुसार अनस के अलावा फिरोज़, जावेद, गुलफाम और शोएब तो दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. अब तक सलमान समेत कुल 6 आरोपी गिरफ्तार किये गए हैं.
जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच ने ये कार्रवाई CCTV और चश्मदीद की मदद से की है. IB कर्मचारी अंकित शर्मा हत्याकांड में और गिरफ्तारी जल्द होने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने जब पहले आरोपी सलमान को गिरफ्तार किया था तो उस वक्त क्राइम ब्रांच ने ये जानकारी दी थी कि अभी और गिरफ्तारियां जल्द होंगी. वहीं आरोपी सलमान ने हत्या की बात को कबूली है.
अंकित की हत्या पर सलमान का 'कबूलनामा'
अंकित हत्याकांड मामले में शुक्रवार को बड़ा खुलासा हुआ, हत्या के आरोपी सलमान ने पुलिस पूछताछ में हत्या की बात कबूल ली है सलमान ने खुलासा किया कि वो हत्या के वक्त ताहिर हुसैन के घर में मौजूद था. यानी कातिल ने IB अधिकारी को मारने की बात कबूल ली.
सोशल मीडिया से जेहाद फैलाया, दिल्ली को जलाया?
अंकित की हत्या के आरोपी सलमान ने इस बात को कबूल लिया है की उसे सोशल मैसजिंग एप के जरिए चांदबाग बुलाया गया था. आरोपी सलमान ने बताया कि "5 से 6 लोगों ने अंकित पर चाकुओं से हमला किया. मैंने ही अंकित को ताहिर हुसैन के घर में खींचा था. मैंने अंकित को निर्वस्त्र करके 14 बार चाकू से वार किए. अंकित की हत्या के बाद शव को नाले में फेंका दिया. फिर फोन करके अपने परिवार को मर्डर की बात बताई."
25 फरवरी की शाम करीब 5:30 बजे हुई थी हत्या
सलमान ने भी भीड़ के साथ मिलकर अंकित पर चाकूओं से हमला किया था. वो चाकू उसने चांद बाग की एक दुकान से उठाया था. सलमान ने ये भी बताया कि ताहिर के घर के बाहर घसीटते हुए अंकित को चाकू मारे गए थे. 25 फरवरी की शाम करीब 5 बजकर 30 मिनट पर चांदबाग में अंकित की हत्या हुई थी.
इसे भी पढ़ें: 'दंगाईयों' को फंडिंग करती है PFI, तो फिर क्यों ना हो कार्रवाई?
आरोपी सलमान ने पूछताछ के दौरान स्पेशल सेल को ये भी बताया कि 23 फरवरी को पुरानी दिल्ली में ईद गाह में जमात में शामिल हुआ था, उसे दोपहर को दंगे की खबर मिली. 24 फरवरी को सोशल मीडिया के जरिए उसे खजूरी पहुंचने को कहा गया, जहां से बाद में वो ताहिर हुसैन के घर पहुंचा. कॉल डिटेल से ये बात भी सामने आई है कि हत्या के बाद सलमान ने अपने भाई और भाभी को कॉल किया था. जिसमें उसने उन्हें अंकित की हत्या की बात बताई थी.
इसे भी पढ़ें: ताहिर हुसैन के साथ इन 3 लोगों ने भड़काई थी दिल्ली में दंगे की आग?
इसे भी पढ़ें: अंकित शर्मा का 'कातिल' EXPOSED! पहले कपड़े उतारे और फिर मार डाला