लखनऊ: उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में दिलशाद नामक व्यक्ति ने 18 वर्षीय एक दलित छात्रा के साथ बलात्कार किया और बर्बरतापूर्ण तरीके से उसकी हत्या भी कर दी है. पुलिस का कहना है कि दिलशाद ने ही फ़ोन करके छात्रा को बुलाया था और उसके बाद उसके साथ बलात्कार और उसकी हत्या की गई. सीएम योगी आदित्यनाथ ने आरोपी पर रासुका लगाने का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपये की सहायता राशि भी देने की घोषणा की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानिये क्या है पूरा मामला



25 अगस्त को 18 साल की दलित छात्रा स्कॉलरशिप का ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए बाहर निकली थी. उसकी लाश अगले दिन बरामद हुई थी, जिसका गला कटा हुआ था. पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दिलशाद नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया था. पुलिस का कहना है कि दिलशाद ने दलित छात्रा को फोन करके बुलाया था और उसका स्कॉलरशिप का फॉर्म भरवाने के नाम पर उससे अभद्रता की और रेप करने के बाद हत्या कर दी.


दलित छात्रा को जानता था दिलशाद- पुलिस


 लखीमपुर खीरी पुलिस ने मीडिया को बताया है कि आरोपी दिलशाद पीड़िता को जानता था और उसकी शादी तय होने से नाराज था. पुलिस के मुताबिक छात्रा से मुलाकात के दौरान उसने शादी से इनकार करने का दबाव डाला. लेकिन छात्रा के मना करने पर उसने रेप करने के बाद चाकू से गला रेत कर निर्ममतापूर्वक  उसकी हत्या कर दी थी. 26 अगस्त को लड़की का शव गांव बाहर तालाब के paas पड़ा पाया गया था.


क्लिक करें- कोरोना संकट के कारण इस बार संसद के मानसून सत्र में बदल जाएगा काम करने का तरीका


आरोपी पर लगेगी रासुका


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी जिले में एक दलित छात्रा की दुराचार के बाद हत्या की घटना में अपराधियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि अपराधियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत भी कार्रवाई की जाए. सीएम योगी ने 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रकरण की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कराकर अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलाएगी.