लखनऊ: हाथरस केस में लगातार नये मोड़ आ रहे हैं. पीड़ित परिवार और आरोपी परिवार की ओर से लगातार नई नई बातें कही जा रही हैं. पुलिस द्वारा दी गयी सुरक्षा के बाद पीड़िता के परिजनों ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है और दूसरी तरफ मुख्य आरोपी संदीप ने 7 अक्टूबर को जेल से हाथरस के एसपी को पत्र लिखा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आरोपी संदीप ने खुद को बताया बेकसूर


उल्लेखनीय है कि युवती के बलात्कार और उसकी हत्या के आरोप में संदीप ने खुद को और तीन अन्य आरोपियों को बेकसूर बताते हुए पीड़ित की मां और उसके भाई पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोपी ने SP को लिखी चिट्ठी में पीड़िता को अपनी दोस्त बताया है.


क्लिक करें- Bihar Election: पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय को नहीं मिला JDU से टिकट तो कही ये बात


पीड़िता के भाई से हुई कई बार आरोपी की बात


आपको बता दें कि मुख्य आरोपी संदीप और लड़की के भाई के बीच फोन कॉल्स को लेकर बड़ा खुलासा हुआ था. दोनों के बीच 13 अक्टूबर 2019 से मार्च 2020 तक 104 बार बातचीत हुई और पूरी कॉल ड्यूरेशन करीब 5 घंटे की है, जबकि दोनों के घर 200 मीटर की दूरी पर ही हैं. 62 कॉल संदीप ने तो 42 कॉल पीड़ित के भाई की तरफ से एक-दूसरे को किए गए. ये बहुत बड़ा खुलासा हुआ जिसके बाद से हाथरस केस में नया मोड़ आ गया है.


SP साहब हमें दिलाइये इंसाफ- आरोपी संदीप


आरोपी संदीप ने चिठ्ठी के माध्यम से कहा कि मुझे 20 सितंबर को झूठे मुकदमे में जेल भेजा गया है. मुझ पर आरोप लगाया कि गांव की लड़की के साथ गलत काम और मारपीट की गई थी, जिसकी बाद में मौत हो गई. इस झूठे केस में अलग-अलग दिनों में गांव के तीन अन्य लोगों लवकुश, रवि और रामू को जेल भेजा गया और वे मेरे रिश्ते में चाचा हैं. SP से गुहार लगाते हुए आरोपी ने कहा कि पीड़िता मेरी दोस्त थी और हमारी फोन पर बात भी होती थी लेकिन उसके परिजन हमसे नाराज रहते थे.


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234