Hathras Rape case: आरोपी संदीप ने SP को लिखा पत्र, कही ये बड़ी बात
हाथरस के बुलगढ़ी गांव में 19 साल की लड़की के साथ हुए गैंगरेप और उसकी मौत के मामले में गुरुवार को नया खुलासा हुआ है. पीड़िता की हत्या और रेप के आरोप में जेल में बंद संदीप ने SP को चिट्ठी लिखी है.
लखनऊ: हाथरस केस में लगातार नये मोड़ आ रहे हैं. पीड़ित परिवार और आरोपी परिवार की ओर से लगातार नई नई बातें कही जा रही हैं. पुलिस द्वारा दी गयी सुरक्षा के बाद पीड़िता के परिजनों ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है और दूसरी तरफ मुख्य आरोपी संदीप ने 7 अक्टूबर को जेल से हाथरस के एसपी को पत्र लिखा है.
आरोपी संदीप ने खुद को बताया बेकसूर
उल्लेखनीय है कि युवती के बलात्कार और उसकी हत्या के आरोप में संदीप ने खुद को और तीन अन्य आरोपियों को बेकसूर बताते हुए पीड़ित की मां और उसके भाई पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोपी ने SP को लिखी चिट्ठी में पीड़िता को अपनी दोस्त बताया है.
क्लिक करें- Bihar Election: पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय को नहीं मिला JDU से टिकट तो कही ये बात
पीड़िता के भाई से हुई कई बार आरोपी की बात
आपको बता दें कि मुख्य आरोपी संदीप और लड़की के भाई के बीच फोन कॉल्स को लेकर बड़ा खुलासा हुआ था. दोनों के बीच 13 अक्टूबर 2019 से मार्च 2020 तक 104 बार बातचीत हुई और पूरी कॉल ड्यूरेशन करीब 5 घंटे की है, जबकि दोनों के घर 200 मीटर की दूरी पर ही हैं. 62 कॉल संदीप ने तो 42 कॉल पीड़ित के भाई की तरफ से एक-दूसरे को किए गए. ये बहुत बड़ा खुलासा हुआ जिसके बाद से हाथरस केस में नया मोड़ आ गया है.
SP साहब हमें दिलाइये इंसाफ- आरोपी संदीप
आरोपी संदीप ने चिठ्ठी के माध्यम से कहा कि मुझे 20 सितंबर को झूठे मुकदमे में जेल भेजा गया है. मुझ पर आरोप लगाया कि गांव की लड़की के साथ गलत काम और मारपीट की गई थी, जिसकी बाद में मौत हो गई. इस झूठे केस में अलग-अलग दिनों में गांव के तीन अन्य लोगों लवकुश, रवि और रामू को जेल भेजा गया और वे मेरे रिश्ते में चाचा हैं. SP से गुहार लगाते हुए आरोपी ने कहा कि पीड़िता मेरी दोस्त थी और हमारी फोन पर बात भी होती थी लेकिन उसके परिजन हमसे नाराज रहते थे.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234