पटना: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होने जा रहा है. बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) गुप्तेश्वर पांडेय ने DGP का पद छोड़कर राजनीति में आने का निश्चय किया और इसी उद्देश्य से उन्होंने JDU की सदस्यता ग्रहण की थी. लेकिन उन्हें बड़ा झटका तब लगा जब जदयू ने अपने 115 उम्मीदवारों की सूची में उनके नाम को जगह नहीं दी.
गुप्तेश्वर पांडेय को नहीं मिला टिकट
आपको बता दें कि सत्ताधारी दल जेडीयू ने अपने सभी 115 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी. इसमें बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्व पांडेय का नाम शामिल नहीं है. अब पांडेय ने फेसबुक पोस्ट लिखकर अपनी बात कही है. उन्होंने लिखा है कि मेरा जीवन संघर्ष में ही बीता है. मैं जीवन भर जनता की सेवा में रहूंगा. उल्लेखनीय है कि बक्सर की सीट बीजेपी के खाते में चली गई है. इसके बाद उम्मीद लगाई जा रही थी कि कहीं और से उन्हें टिकट मिल सकता है लेकिन जब जेडीयू ने 115 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की तो इस पर पानी फिर गया.
समर्थकों से कहा- परेशान न हों, धैर्य रखें
टिकट कटने के बाद पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि अपने अनेक शुभचिंतकों के फोन से परेशान हूं. मैं उनकी चिंता और परेशानी भी समझता हूं. मेरे सेवा मुक्त होने के बाद सबको उम्मीद थी कि मैं चुनाव लड़ूंगा लेकिन मैं इस बार विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ रहा. हताश-निराश होने की कोई बात नहीं है. धीरज रखें। मेरा जीवन संघर्ष में ही बीता है. मैं जीवन भर जनता की सेवा में रहूंगा.
क्लिक करें- BJP से कांग्रेस में गए नवजोत सिंह सिद्धू को झेलने पड़ रही भारी 'बेइज्जती'
बक्सर सीट BJP के खाते में गयी
गौरतलब है कि गुप्तेश्वर पांडेय बिहार की बक्सर सीट से चुनाव लड़ने की जुगत में थे, पर NDA की सीट शेयरिंग में यह सीट बीजेपी के खाते में चली गई. जेडीयू की लिस्ट में नाम न होने के बाद माना जा रहा था कि बीजेपी उन्हें बक्सर सीट से चुनावी मैदान में उतार सकती है, लेकिन बीजेपी ने भी इस सीट से परशुराम चतुर्वेदी को उतारकर उनके अरमानों पर पानी फेर दिया है. टिकट न मिलने के बाद गुप्तेश्वर पांडेय ने साफ कर दिया है कि वह इस बार बिहार विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ रहे हैं.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234