इस्लाम के नाम पर भगोड़े ज़ाकिर नाइक ने फिर फैलाया `ज़हर`
ज़ाकिर नाइक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो कह रहा है कि अगर कोई गैर-मुस्लिम इस्लाम के विरोध में कुछ कहता है तो उसे मुस्लिम देश में आने पर गिरफ्तार कर लिया जाए. भारत में सच दिखाने वालों के खिलाफ उसी Model को अपनाया जा रहा है. जिसका जिक्र जाकिर नाइक कर रहा है...
नई दिल्ली: जब ZEE मीडिया ने जेहाद की सच्चाई डंके की चोट पर दुनिया के सामने पेश की तो, जेहाद का सच देखकर कट्टरपंथी इतना बौखला गए हैं कि वो अब गैर मुसलमानों के खिलाफ साजिश कर रहे हैं. इसका एक उदाहरण इस्लाम के नाम जहर उगलने वाला इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक है.
इस्लाम के नाम पर कब तक 'ज़हर' फैलाएगा भगोड़ा ज़ाकिर?
भगोड़े इस्लामिक उपदेशक ज़ाकिर नाइक मलेशिया में भी बैठकर गैर-मुस्लिम भारतीयों के खिलाफ जहर उगल रहा है. ज़ाकिर नाइक इस्लाम के नाम पर नफरत फैलाने का काम कर रहा है. सबसे पहले आप जाकिर नाइक का वो बयान सुन लीजिए जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
धर्म के नाम पर मुसलमानों को भड़काने का 'ख़ेल' कब तक?
विवादित इस्लामी उपदेशक ज़ाकिर नाइक इस वीडियो में कह रहा है कि "मैं ये सुझाव देता हूं कि सिर्फ मुस्लिम देश ही क्यों, भारत में भी जो गैर-मुसलमान इस्लाम पर उंगली उठाता है तो उसका डेटाबेस तैयार किया जाना चाहिए. भारत में इस्लाम पर उंगली उठाने वाले मुख्य रूप से बीजेपी से जुड़े लोग हैं और उनमें से ज्यादातर लोग पैसे वाले हैं. मैं बताता हूं कि ज्यादातर भारतीय नेताओं का पैसा यूएई, खाड़ी देशों में रखते हैं और उनमें से विदेश दौरे पर जाने वाले आधा से ज्यादा लोग मुस्लिम देशों या खाड़ी देशों का दौरा करते हैं."
'जेहादी गैंग' और जाकिर नाइक का गठजोड़?
ज़ाकिर नाइक ने ये सलाह भी दी है कि भारत में भी जो गैर-मुसलमान इस्लाम पर उंगली उठाता है उन पर केस कीजिए और उन्हें जेल भेज दिया जाए. ज़ाकिर ने कहा कि, "मैं कुवैत के वकील को सलाह देता हूं कि भारत में उन सभी गैर-मुस्लिमों का डेटाबेस तैयार करके कंप्यूटर में स्टोर कर लें. अगली बार जब भी वो किसी खाड़ी देश में आएं, उन पर केस कीजिए और उन्हें गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दीजिए."
देश से फरार जाकिर नाइक ने धमकी भरे अंदाज में कहा है कि अगर 5 से 10 लोगों के साथ ऐसा हुआ तो ज्यादातर लोग इस्लाम पर उंगली उठाना छोड़ देंगे. कम-से-कम 25% लोग तो डर ही जाएंगे और वो इस्लाम पर टिप्पणी नहीं करेंगे.
यानी इस तरह के विचार ज़ाकिर नाइक जैसे लोग ही देते हैं और फिर इनके ही इशारे पर भारत और पाकिस्तान में बैठे जेहादी सच बोलने वालों को धमकी देते हैं.
इसे भी पढ़ें: तो इसलिए भारत की दोनों सीमाओं पर तनाव पैदा कर रहे हैं चीन-
ज़ाकिर नाइक 2016 में भारत छोड़कर भाग चुका है. जांच एजेसियां उसके खिलाफ देशद्रोह और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे गंभीर मामलों की जांच कर रही हैं. लेकिन ज़ाकिर नाइक जैसे इस्लाम के ठेकेदार बिना किसी खौफ के जेहाद के उस मॉडल पर काम कर रहा है, जिसे ZEE मीडिया लगातार एक्सपोज़ कर रहा है.
इसे भी पढ़ें: PM के संबोधन पर गरमाई सियासत, 'ये' कहकर छाती पीटने लगी कांग्रेस
इसे भी पढ़ें: आज से विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा करेंगी वित्तमंत्री! 'आत्मनिर्भर' भारत के 5 स्तंभों को जानिए