बलरामपुरः अभी हाथरस मामले से उपजा गम और गुस्सा थमा भी नहीं था कि उत्तर प्रदेश के बलराम पुर ने दरिदों ने एक और बिटिया की चिता तैयार कर दी. मानवता को शर्मसार करने वाला एक और दुर्दांत अपराध सामने आया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


बलरामपुर में दरिंदो ने एक दलित 22 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म किया और गंभीर हालत में रिक्शे पर उसके घर भेज दिया. युवती की हालत बहुत खराब थी, बताया जा रहा है कि उसकी कमर और पैर तोड़ दिए गए गए थे. हालांकि पुलिस ने ट्वीट करके यहां भी कहा है कि कमर पैर तोड़ने की बात भ्रामक है. युवती की मौत हो गई है. 


बीकॉम में एडमिशन कराने गई थी छात्रा
जानकारी के मुताबिक, घटना बलरामपुर के गैसड़ी कोतवाली क्षेत्र की है. युवती के परिवार का आरोप है कि 22 साल की छात्रा 29 सितंबर की सुबह करीब 10 बजे बीकॉम में एडमिशन कराने घर से निकली थी लेकिन घर नहीं लौटी. शाम को करीब 5 बजे उसकी खोजबीन शुरू हुई, लेकिन 7 बजे शाम को पीड़िता एक रिक्शे से बुरी तरह से घायल अवस्था में घर पहुंची.



उसकी ऐसी हालत देखकर घरवाले सकते में आ गए. उससे पूछताछ करने की कोशिश की, लेकिन छात्रा दर्द से बुरी तरह कराह उठी. 


नशीला पदार्थ खिलाकर छात्रा के साथ दुष्कर्म
आनन-फानन में परिवार बेटी को गांव के दो डाक्टरों के पास ले गया और फिर जैसे ही जिला मुख्यालय पर इलाज करवाने के लिए गांव से बाहर निकले तो कुछ दूर जाने के बाद ही छात्रा की मौत हो गई. बताया गया कि जब छात्रा घर पहुंची तो कीचड़ से लथपथ थी और उसके हाथ में ग्लूकोज चढ़ाने वाला वीगो लगा था.



परिवार ने जब गांव में पता करने की कोशिश की तो पता चला कि गांव के ही एक डॉक्टर को गांव के ही एक लड़के ने घर में युवती के इलाज के लिए बुलाया था. 


ये हैं दोनों आरोपी
सूत्रों के मुताबिक,  गैंगरेप के बाद युवती के आंतरिक और बाहरी अंगों में काफी चोटें आई हैं जिसके कारण उसकी मौत हो गई. घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने बताया कि मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.



घटना की जांच की जा रही है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम शाहिद और साहिल है. दोनों गैंसड़ी के रहने वाले हैं. दोस्ती के बहाने दलित युवती से रेप का आरोप सामने आया है. 


कमर तोड़ने की बात से पुलिस का इन्कार
मामले में परिवार ने आरोप लगाया है कि जब युवती पचपेड़वा के विमला विक्रम महाविद्यालय में एडमिशन कराकर लौट रही थी तो गांव के ही 5 से 6 लड़कों ने उनका अपहरण कर लिया और गांव के ही एक घर में ले जाकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. उन्होंने छात्रा को नशीला पदार्थ देने का भी आरोप लगाया है. 




बलरामपुर पुलिस ने कहा है कि इस प्रकरण में पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने कहा है कि इस मामले में पीड़िता की हाथ पैर और कमर तोड़ने वाली बात सही नहीं है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि नहीं हुई है. 


यह भी पढ़िएः हाथरस केस में योगी सरकार और UP पुलिस से 10 तीखे सवाल, 'जवाब दो..'


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...


नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link -