लॉकडाउन की उड़ाई धज्जियां, कोरोना योद्धाओं पर लगातार हो रहे हैं हमले
देशभर से कोरोना वॉरियर्स पर हमले की अलग अलग तस्वीरें और खबर सामने आ रही हैं. पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और गुजरात में लॉकडाउन का मजाक उड़ाने के साथ-साथ पुलिसवालों पर हमला किया गया. जिसमें कई पुलिसवाले जख्मी हैं...
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री की लोगों से बार-बार अपील और प्रशासन की सख्ती के बावजूद कुछ लोग लॉकडाउन तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं. हावड़ा में लॉकडाउन पालन कराने पहुंचे कोरोना योद्धाओं पर लोगों ने हमला कर दिया. पुणे में मास्क लगाने को कहा तो पुलिसवालों पर हमला कर दिया. तो वहीं राजधानी दिल्ली में CRPF के 46 जवान पर कोरोना का कहर टूटा है.
सड़क पर टूटा लॉकडाउन
पश्चिम बंगाल में हावड़ा में लोगों के जान के दुश्मन ना सिर्फ सड़कों पर भारी तादाद में इकट्ठा हो रहे हैं बल्कि लॉकडाउन में कानून का मज़ाक उड़ाने के साथ कोरोना से पल-पल लड़ते योद्धाओं पर हमले किये जा रहे हैं.
कोरोना 'योद्धाओं' पर हमले
टिकियापाड़ा रेड ज़ोन में लॉकडाउन का पालन कराने गई पुलिस और RAF की टीम पर भीड़ ने पथराव कर दिया. पुलिस पर बोतलें फेंकी गईं, दो गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया गया. कोरोना से लोगों की ज़िंदगी बचाने, उन्हें लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस और RAF की टीम गई थी. उन्हीं लोगों के हमले के बाद पुलिस और RAF की टीम को जान बचाकर भागनी पड़ी.
हमले में कई पुलिसवालों को चोटें आईं हैं. हावड़ा पुलिस ने ट्वीट कर कहा है कि "किसी को बख्शा नहीं जाएगा. हमला करने वालों की जल्द पहचान की जाएगी. किसी को भी कानून नहीं तोड़ने देंगे."
मास्क के लिए पूछा तो पुलिस पर हमला
महाराष्ट्र के पुणे में गश्त के दौरान पुलिस से बदसलूकी करने के मामले में 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने कालेवाड़ी में यूनुस नाम के व्यक्ति को बिना फेस मास्क के घूमने पर चेतावनी दी थी, जिसपर इस व्यक्ति के परिवार ने पुलिस पर हमला कर दिया था. पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है.
औरंगाबाद में पुलिस पर पथराव
वहीं महाराष्ट्र में औरंगाबाद के पैठण में भी पुलिस पर पथराव हुआ. पुलिस कुछ लोगों को सामूहिक नमाज़ पढ़ने से रोकने गई तो उनपर पत्थरों से हमला किया गया. पथराव में 3 पुलिसवालों को गंभीर चोटें आईं है. इस हमले में 27 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वॉरियर्स पर हमला करने वालों को जेल भेजने की बात कही है. वहां अब तक 153 जगहों पर पुलिस पर हमले हुए हैं.
दिल्ली में CRPF के जवानों को कोरोना
वहीं देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का अटैक कोरोना वॉरियर्स पर ही हो रहा है.
दिल्ली में CRPF के 12 और जवान कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. राजधानी दिल्ली में अब तक CRPF के 46 जवान कोरोना से संक्रमित पाये गए हैं. वहीं कोरोना से CRPF के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इकराम की मौत हो चुकी है. बीते सप्ताह इकराम को दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गृह मंत्री अमित शाह ने मोहम्मद इकराम की मौत पर शोक जताया है. अमित शाह ने कहा, "इकराम अंत समय तक कोरोना से पूरी वीरता से लड़े."
इसे भी पढ़ें: दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ज़फरूल ने देश को दी धमकी, 'ज़ाकिर नाइक हीरो'
लॉकडाउन तोड़कर गुजरात के सूरत में भी मजदूरों ने हंगामा किया, तोड़फोड़ की. पुलिस की गाड़ी पर हमले की कोशिश की मजदूरों के हमले में लाखों का नुकसान हुआ. मजदूर घर जाने की मांग पर अड़े हुए थे. पुलिस ने प्रशासन से बात करने का भरोसा दिया.
इसे भी पढ़ें: भारत में कोरोना काल का सबसे बड़ा समाधान: बड़ी खुशखबरी
इसे भी पढ़ें: करतूतों से बाज नहीं आ रहा है PAK, 'सीक्रेट आतंकी किताब' का खुलासा