लखनऊ: खुद को माफिया बताने वाले दो कौड़ी के गुंडे अतीक अहमद से जुड़ी एक और बड़ी जानकारी सामने आई है. अतीक अहमद की एक और अवैध संपत्ति पर योगी सरकार ने बुलडोजर चलवा दिया है.


अतीक का कोल्ड स्टोरेज मिट्टी में मिल गया


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अतीक अहमद के कोल्ड स्टोरेज पर पीडीए का बुलडोजर चला और वो जमींदोज हो गया. डीएम ने कोल्ड स्टोरेज को पहले कुर्क करने का आदेश दिया था, जिसके बाद कोल्ड स्टोरेज में रखा किसानों का आलू पहले खाली कराया गया और फिर ये कार्रवाई की गई.


200 करोड़ से ज्यादा की अवैध संपत्ति ढेर


झूंसी के कटका में कोल्ड स्टोरेज अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के नाम पर है. गैंगस्टर एक्ट के तहत अतीक की अवैध और बेनामी संपत्तियों पर लगातार कार्रवाई चल रही है. अब तक अतीक अहमद की 200 करोड़ से ज्यादा की अवैध संपत्ति कुर्क की गई है.


माफिया अतीक अहमद के कब्जे वाली कई अवैध संपत्तियों पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया है. माफिया पूर्व सांसद अतीक अहमद की आर्थिक रूप से कमर तोड़ने की कार्रवाई जारी है. आपको बता दें, फिलहाल अतीक अहमद इन दिनों गुजरात के अहमदाबाद जेल में बंद है.


उत्तर प्रदेश में माफिया के खिलाफ योगी सरकार लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है. पहले मुख्तार अंसारी और अब माफिया अतीक अहमद के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है. 


इससे पहले लूकरगंज में हुई थी कार्रवाई


माफिया अतीक अहमद के खिलाफ योगी सरकार ने कमरतोड़ कार्रवाई को अंजाम दिया है. आपको बता दें, इससे पहले अतीक अहमद की अवैध संपत्तियों पर कार्रवाई करते हुए, प्रयागराज के लूकरगंज में अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया था.


यूपी की योगी सरकार ने गुंडाराज को खत्म करने का संकल्प ले लिया है. इसी लिए मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद जैसे टुच्चे गुंडे को चौतरफा घेरकर सजा गुनाहों का हिसाब किया जा रहा है.


इसे भी पढ़ें: Operation माफिया: अतीक अहमद के 60 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति पर चला बुलडोजर


इसे भी पढ़ें: बाहुबलियों पर आक्रामक योगी सरकार, अब अतीक अहमद की अवैध संपत्ति ध्वस्त