OLX पर PM Modi के संसदीय कार्यालय की बिक्री का विज्ञापन, कोई बड़ी साजिश तो नहीं!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां कुछ शरारती तत्वों ने पीएम मोदी के संसदीय कार्यालय को बिक्री के लिए OLX पर डाल दिया. PM Modi के संसदीय कार्यालय की तस्वीर OLX पर डाल दी गई और इसकी कीमत 7.5 करोड़ रुपये बताई गई.
वाराणसीः बंटी-बबली फिल्म में आपने ताजमहल-लालकिला को बिकते देखे होगा. नटवरलाल की धोखाधड़ियों में कई भवनों को बेचने की बात सुनी होगी, संसद की बोली, राष्ट्रपति भवन को बेचने के नाम पर फ्रॉड का पता होगा. ऐसा ही एक और मामला सामने आया है, यह PM Modi से जुड़ा हुआ है. दरअसल ठीक ऐसी ही धोखाधड़ी की हरकत की कोशिश PM Modi के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से सामने आई है.
दफ्तर के अंदर की जानकारी भी दी
जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां कुछ शरारती तत्वों ने पीएम मोदी के संसदीय कार्यालय को बिक्री के लिए OLX पर डाल दिया. PM Modi के संसदीय कार्यालय की तस्वीर OLX पर डाल दी गई और इसकी कीमत 7.5 करोड़ रुपये बताई गई.
OLX पर जो विज्ञापन दिया गया, उसमें दफ्तर के अंदर की जानकारी. कमरों, पार्किंग की सुविधा और अन्य सभी बातों के बारे में बताया गया.
मच गया हड़कंप
वाराणसी की गुरुधाम कॉलोनी में स्थित PM Modi के संसदीय कार्यालय को लेकर जब ऐसी खबर फैली तो हड़कंप मच गया. यह एक तरीके सुरक्षा में भी सेंध है. OLX पर बिक्री के विज्ञापन के बाद चर्चा तेज हो गयी कि आखिर पीएम का कार्यालय क्यों बेचा जा रहा है.
विज्ञापन डालने वाला गिरफ्तार
इसके बाद जब मामला पुलिस के संज्ञान में आया तो इस विज्ञापन को हटवाया गया. पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज की है, जबकि चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस का कहना है कि जिस व्यक्ति ने फोटो खींचकर OLX पर डाली थी, वो भी गिरफ्तार किया जा चुका है. सामने आया है कि बिक्री का विज्ञापन लक्ष्मीकांत ओझा नाम के User की ID से शेयर किया गया है.
यहां स्थित है कार्यालय
पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र में कार्यालय बनाया हुआ है, जहां लोग अपनी परेशानी बताने के लिए आते हैं. पीएम मोदी का ये कार्यालय वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के जवाहर नगर एक्सटेंशन में है. पीएम मोदी लगातार वाराणसी के लोगों से संवाद करते रहते हैं. बीते दिनों पीएम ने वाराणसी का दौरा भी किया था. इसके अलावा कई कार्यक्रमों में वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए हैं.
यह भी पढ़िएः Maharashtra ATS ने देश के खिलाफ बड़ी साजिश को किया बेनकाब, दबोचे गए 7 बांग्लादेशी
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...