मुंबई: भारत की अखंडता और संप्रभुता पर बड़ी चोट करने की साजिश का भंडाफोड़ हुआ है. महाराष्ट्र की आतंकवाद विरोधी शाखा (Maharashtra ATS) ने कुल 7 बांग्लादेशियों समेत 8 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जो लोग अवैध रूप से भारत के पासपोर्ट बनाते थे. इन लोगों के मंसूबे बहुत खतरनाक थे और कोई बड़ी साजिश रच रहे थे.
फर्जी दस्तावेज बनाने और अवैध रूप से रहने का आरोप
आपको बता दें कि महाराष्ट्र ATS ने आठ लोगों (जिनमें सात बांग्लादेशी हैं) को गिरफ्तार किया. इन सभी पर कथित रूप से भारतीय पासपोर्ट (Indian Passport) हासिल करने के लिए फर्जी दस्तावेज बनाने और बनवाने का आरोप है. एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि एटीएस की कालाचौकी यूनिट को नवंबर में इस बारे में सूचना मिली थी कि अकरम खान नाम का 28 वर्षीय एक बांग्लादेशी नागरिक मुंबई में अवैध तरीके से रह रहा है और अपने देश के लोगों को भारतीय पासपोर्ट दिलाने में फर्जी तरीके से मदद कर रहा है.
क्लिक करें- AtmaNirbhar Bharat Package: मोदी सरकार ने MSMEs को दिये 21 हजार करोड़
खूंखार इरादे रखते थे बांग्लादेशी नागरिक
प्राथमिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार किए गए लोगों के इरादे बहुत खतरनाक और खूंखार थे. ये किसी बड़ी साजिश की रचना कर रहे थे. महाराष्ट्र ATS के मुताबिक उसका नाम अकरम नूर ओलाउद्दीन नबी शेख है और बांग्लादेश के नोआखाली जिले का रहने वाला है. अकरम को भारत में रहने में वडाला और मुंब्रा के दो लोगों ने मदद की, जिन्होंने उसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और भारतीय पासपोर्ट दिलवाया.
उल्लेखनीय है कि अकरम खान के अलावा सोहैल अब्दुल सुभान शेख (33), अब्दुल खेर शम्सुलहक (42) और अब्दुल हशम उर्फ अबुल कशम शेख (26) को भारत में अवैध तरीके से घुसने और फर्जी दस्तावेजों के साथ पासपोर्ट बनवाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234