ज़ी हिन्दुस्तान का बहुत बड़ा खुलासा: लॉकडाउन में जारी है सेक्स का बाज़ार
सामाजिक सरोकार और देशहित की पत्रकारिता के लिए ज़ी मीडिया हमेशा अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाता रहा है. इस बीच कोरोना काल और लॉकडाउन में भी सेक्स का खेल धड़ल्ले से चल रहा है. जिसके मद्देनजर हमारी स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम ने विशेष पड़ताल कर इस गंदे धंधे को खुफिया कैमरे में कैद किया...
नई दिल्ली: ज़ी हिन्दुस्तान की स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम ने देश की राजधानी दिल्ली में एक स्टिंग ऑपरेशन किया. ऑपरेशन कोरोना काल में जिस्म की मंडी. हमारे अंडर कवर रिपोर्टर्स ने जो कुछ खुफिया कैमरे में रिकॉर्ड किया, उसने पर्दाफाश किया उस काले सच का जो कोरोना वायरस की दहशत के बीच में जारी है. देश की राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन के बावजूद जिस्मफरोशी का धंधा जारी है.
खुफिया कैमरे में कैद हुआ गंदे धंधे का खेल
इस ऑपरेशन में सामने आया कि दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में होटल्स भी जिस्म के इस गंदे धंधे में शामिल हैं और लॉकडाउन में होटल्स बंद होने के बावजूद, कुछ ऐसे होटल्स हैं जो रूम बुक भी कर रहे हैं और उनकी सांठगांठ सेक्स के इन सौदागरों से, जो लड़कियों का सौदा करते हैं.
ज़ी हिन्दुस्तान ने किया हर चेहरे को बेनकाब
ज़ी मीडिया की इस पड़ताल में ये भी ज़ाहिर हुआ कि कुछ ऐसे दलाल एक्टिव हैं, जो दिल्ली के अलग-अलग रिहायशी इलाकों में अपने घरों के अंदर ही सेक्स की दुकान सजा रखी है और इन घरों में बकायदा लड़कियां रहती हैं. इतना ही नहीं ग्राहकों के आने पर इसी घर में अपने जिस्म को परोसती हैं.
OPERATION कोरोना काल में जिस्म की मंडी
इस स्टिंग ऑपरेशन में 3 दलालों के चेहरे बेनकाब हुए, हरिकिशन, विशाल और आंटी.. जबकि 8 ऐसी लड़कियां और औरतें सामने आईं जो अपने जिस्म को चंद सिक्कों के लिए बेचने को तैयार थीं. ऑपरेशन में खुलासा हुआ कि अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग रेट में लड़कियों का सौदा होता है. खुफिया कैमरे पर इन तीनों दलालों ने लड़कियों का सौदा करने के बाद, पेमेंट भी लिया.
कोरोना काल में भी जारी है सेक्स का बाज़ार
हैरान करने वाली बात ये रही कि कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में दहशत है लेकिन ना तो इन दलालों के और ना ही जिस्म का धंधा कर रही लड़कियों के चेहरे पर कोई शिकन दिखी. यहां तक कि सबने ये दावा किया कि वो दिल्ली के अलावा दिल्ली के बाहर भी अपनी सर्विसेज़ दे रहे हैं और उन्हें लॉकडाउन से या फिर इस कोरोना वायरस से कोई दिक्कत नहीं है.
इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन में भी 'नौटंकी'! पढ़ें, कांग्रेसियों की 'कोरोना करतूत' के 5 बड़े सच
ज़ी मीडिया ऐसे काले चेहरों को दुनिया के सामने लाने का काम करता रहेगा. हमने अपनी ज़िम्मेदारी निभा दी है. लेकिन सवालों के घेरे में दिल्ली पुलिस है जिसकी नज़रों के सामने ये सब कुछ हो रहा है लेकिन उनकी आंखों पर पर्दा पड़ा हुआ है. ज़रूरी है कि कोरोना काल में चल रही जिस्म की मंडी पर पूर्ण विराम लगे, क्योंकि जमातियों की तरह ये भी वायरस के इनफेक्शन को बढ़ा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी की सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक
इसे भी पढ़ें: पंजाब में आतंकवाद फैलाने की पाकिस्तान की साजिश का पर्दाफाश