नई दिल्ली: कोरोना वायरस से पूरा देश लड़ रहा है इसे लेकर देश में लॉकडाउन को 14 अप्रैल से बढ़ाकर 3 मई तक लगाया जा चुका है. और इसी के मद्देनजर 27 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. यह बैठक सुबह 10 बजे से शुरू की गई, बैठक के दौरान कई अहम बातों पर चर्चा की गई.
Prime Minister Narendra Modi holds video conference with the Chief Ministers of all States on COVID19 situation. pic.twitter.com/D9kiiXk4XK
— ANI (@ANI) April 27, 2020
लॉकडाउन के दौरान हुए इस बैठक में पीएम ने मुख्यमंत्रियों से बातचीत में बताया कि आने वाले कुछ महीनों तक कोरोना का असर रहेगा. इसलिए हम सभी को अपने जीवन में मास्क और चेहरे को कवर करने की प्रक्रिया को बनाए रखना होगा. इसके साथ ही पीएम ने मुख्यमंत्रियों से व्यवस्था में सुधारों की मांग की. मांग करते हुए राज्यों से सामाजिक और आर्थिक कल्याण पर योजना बनाकर केंद्र सरकार को रिपोर्ट भेजने के लिए कहा है.
पीएम के साथ कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने बैठक की और कोरोना की रिपोर्ट पर चर्चा की. मेघालय और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन हटाने की पेशकश की है.
इस बैठक में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, मेघालय, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, पुडुचेरी समेत कई राज्यों के सीएम बैठक में शामिल हुए.
Impact of Coronavirus will remain visible in the coming months, masks & face covers will be part of our life: PM Narendra Modi in his video conference meeting with Chief Ministers pic.twitter.com/aEhVdXnuBx
— ANI (@ANI) April 27, 2020
इस बैठक में लॉकडाउन से लेकर कोरोना मरीजों की बढ़ती हुई संख्या पर चर्चा की गई. इस बैठक में पीएम के साथ ही गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए. कोरोना वायरस पर काबू पाने से लेकर गृह मंत्रालय ने भी महामारी से निपटने के संबंध में कई जानकारी दी.
Chief Minister of Delhi Arvind Kejriwal attends video conference meeting of Chief Ministers with Prime Minister Narendra Modi and Union Home Minister Amit Shah, on COVID19 situation. pic.twitter.com/1ZwTHyruzW
— ANI (@ANI) April 27, 2020
इस बैठक में केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन शामिल नहीं हुए. फिलहाल इसकी वजह तो नहीं बताई गई है.
बता दें कि पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ यह चौथी बैठक की है. देश में 24 मार्च को लॉकडाउन की घोषणा की गई थी उससे पहले 20 मार्च को भी पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कोरोना को लेकर और इसपर काबू पाने पर चर्चा की थी. इस चर्चा में सभी राज्यों ने पीपीई किट की मांग की थी. इस कॉन्फ्रेसिंग कॉल के बाद पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया था. जिसके बाद 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी. और इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कॉल के बाद 3 मई तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ाया गया. क्योंकि सभी राज्यों ने पीएम से लॉकडाउन को बढ़ाए जाने की मांग की थी.