गाड़ी से जूतों तक पहुंची जाति, UP में मामला दर्ज
गुलावठी में टाउन स्कूल के पास में अरमान के होटल के निकट ही नासिर की जूतों की दुकान है. शिकायतकर्ता वहां जूता खरीदने पहुंचा तो देखा कि कई जूतों के सोल पर ठाकुर लिखा हुआ था. इसके बाद खरीदार और विक्रेता के बीच कहासुनी भी हो गई.
बुलंदशहरः Uttar Pradesh में योगी सरकार जातिभेद के दिखावे के खिलाफ सख्ती बरत रही है. अभी हाल में सरकार ने गाड़ियों पर जातिसूचक शब्द लिखकर चलने वालों पर सख्त कार्रवाई का आदेश दिया था. अब इसी तरह के एक मामले की जद में एक जूता व्यापारी आ गया है.
उत्तर प्रदेश में जूते के तलवे पर ठाकुर लिखा हुआ सामने आया है. बताया जा रहा है यहां 'ठाकुर' ब्रांड से जूता बिक रहा था. इसकी शिकायत सामने आने पर पुलिस ने कार्रवाई की है.
तलवों पर लिखी थी जाति
जानकारी के मुताबिक, बुलंदशहर (Bulandshahr) में एक दुकानदार के पास ‘ठाकुर’ ब्रांड के जूते मिले हैं. जूते के तलवे पर ठाकुर जाति लिखा देख लोग भड़क गए और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने विक्रेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शूरू कर दी है. मामला बुलंदशहर के गुलावठी थाना क्षेत्र का है. जूता विक्रेता मोहम्मद नासिर है जिसके खिलाफ थाने में एक युवक विशाल चौहान ने तहरीर दी थी.
गुलावठी का मामला
सामने आया है कि गुलावठी में टाउन स्कूल के पास में अरमान के होटल के निकट ही नासिर की जूतों की दुकान है. शिकायतकर्ता वहां जूता खरीदने पहुंचा तो देखा कि कई जूतों के सोल पर ठाकुर लिखा हुआ था. इसके बाद खरीदार और विक्रेता के बीच कहासुनी भी हुई.
मामले की पुलिस को सूचना दे दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है.
पुलिस कर रही है जांच
मामले में अपर पुलिस अधीक्षक नगर की ओर से बताया गया है कि गुलावठी में सोल पर जातिसूचक शब्द लिखे जूते बेचने का मामला सामने आया है. जिसे लेकर जांच की जा रही है. Yogi सरकार जातिगत मामलों को बढ़ावा देने वाले तथ्यों, जातिगत भेद को बढ़ाने वाले कारकों पर रोक लगाने के लिए सख्त है. बीते दिनों ऐसे कई वाहन चालकों के चालान काटे गए हैं. जो अपने वाहन पर जाति लिखकर चल रहे थे.
टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा.. नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/