नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दीपावली के दिन एक हिला देने वाली घटना घटी. बताया जा रहा है कि एक ससुर के अपनी ही बहू से अवैध संबंध थे जिसके चलते उसके बेटे ने ही बाप की हत्या कर दी. पूरे मामले की विस्तृत जांच में पुलिस जुट गई है और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली में द्वारका की घटना


आपको बता दें कि दिल्ली के द्वारका जिले के उत्तम नगर, ओम विहार फेस 5 इलाके में दिवाली के दिन बेटे ने अपने 60 वर्षीय पिता की निर्मम हत्या कर दी. जहां हत्या का कारण बहू और पिता के बीच अवैध संबंध को लेकर शक और झगड़ा बताया जा रहा है.


क्लिक करें- क्यों मनाते हैं भाई दूज पर्व, जानिए पुराणों से निकली विशेष कथाएं


पड़ोसियों का कहना है कि कई दिनों से घर में उक्त मुद्दे पर लड़ाई चल रही थी जिससे आसपास के रहने वाले लोग भी परेशान थे. बेटे की पत्नी को कई बार ससुर के साथ अश्लील हरकतें करते देखा गया था. बेटे को जब से ये बात पता चली तब से उसने अपने बाप को कई बार लताड़ लगाई लेकिन जब वो नहीं सुधरा तो उसने अपने ही बाप की हत्या कर दी.


इन दिनों बेरोजगार था आरोपी बेटा


गौरतलब है कि मृतक बुजुर्ग का नाम दिलीप था और वह अपने दो बेटों और बहू के साथ रहता था. वहीं उसका बड़ा बेटा अवधेश मजदूरी करता था और इन दिनों बेरोजगार था. पुलिस ने बताया है कि बेटे अवधेश को अपने पिता पर बहू के साथ अवैध संबंध का शक था, और इसी बात को लेकर पिता और बेटे में अक्सर झगड़ा हुआ करता था. इसके चलते कुछ दिन पहले ही बड़े बेटे ने अपनी पत्नी को गांव भेज दिया था. वही दिवाली के दिन छोटा बेटा घर से बाहर गया हुआ था.  


क्लिक करें- Bihar Election: तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी बन सकते हैं बिहार के डिप्टी सीएम


हत्या करके भाग गया था आरोपी बेटा


आपको बता दें कि बेटे अवधेश ने अपने पिता को तराजू के बट्टे और हथौड़े से पीट पीट कर लहू लुहान कर दिया और जब आरोपी बेटे का इससे भी दिल नही भरा तो उसने चुन्नी से पिता की गला घोंट कर निर्मम हत्या कर दी और घर पर ताला लगाकर फरार हो गया. इसके बाद उत्तम नगर थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी बेटे अवधेश को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयोग होने वाला तराजू का बाट और चुन्नी भी बरामद कर लिया.


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234