पटना: Bihar Election में CM पद के बाद अब डिप्टी सीएम पद के लिए चर्चाएं जारी थीं. तमाम कयासों के बाद सामने आया है कि Bihar विधानसभा को भी दो डिप्टी CM मिलेंगे. इससे पहले उत्तर प्रदेश में चुनाव जीतने के बाद BJP ने दो डिप्टी सीएम बनाए थे. Bihar के डिप्टी सीएम पदों की कुर्सी के लिए तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी का नाम सामने आया है. इन्हें इस पद की जिम्मेदारी दी जाएगी.
इन दोनों का डिप्टी सीएम बनना तय
जानकारी के मुताबिक, बिहार में भी दो डिप्टी सीएम पद संभालेंगे. तारकिशोर प्रसाद के साथ-साथ रेणु देवी को इस पद की जिम्मेदारी मिल सकती है. तारकिशोर प्रसाद को BJP विधानमंडल का नेता चुना गया है. वे कटिहार से विधायक चुन कर आए हैं.
वहीं रेणु देवी चौथी बार बेतिया से विधायक चुनी गई हैं. ये दोनों BJP के नेता हैं. इससे पहले सुशील मोदी ने तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी को बधाई दी और यह साफ कर दिया कि पार्टी ने इन दोनों कंधों पर इस पद की जिम्मेदारी रखी है.
कौन हैं तारकिशोर प्रसाद
कटिहार के तारकिशोर प्रसाद 64 साल के और अनुभवी नेता के तौर पर पहचाने जाते हैं. भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं और पार्टी में अच्छी पकड़ मानी जाती है उनकी. 12वीं पास तारकिशोर प्रसाद ने RJD के डॉ राम प्रकाश महतो को हराकर कटिहार सीट से लगातार चौथी बार चुनाव में जीत दर्ज की.
2015 में लालू और नीतीश की मजबूत जोड़ी के बावजूद भी तार किशोर प्रसाद चुनाव जीतने में सफल हुए थे. चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में दी गई जानकारी के अनुसार, उनका प्रोफेशन व्यापार और कृषि है. तारकिशोर प्रसाद की कुल घोषित संपत्ति 1.9 करोड़ रुपये है.
रेणु देवी के बारे में
रेणु देवी भी कद्दावर नेताओं में शामिल हैं. वे पहले बिहार सरकार में मंत्री रह चुकी हैं साथ ही चार बार बेतिया से बिहार विधान सभा की सदस्य चुनी जा चुकी हैं.
सुशील मोदी ने दी बधाई
तारकिशोर प्रसाद को विधानमंडल दल का नेता चुने जाने के बाद सुशील मोदी ने उन्हें बधाई दी. सुशील मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, “तारकिशोरजी को भाजपा विधानमंडल का नेता सर्वसम्मति से चुने जाने पर कोटिशः बधाई.
” इसके साथ ही उन्होंने कहा, “नोनिया समाज से आने वाली बेतिया से चौथी बार विधायक श्रीमति रेणु देवी के भाजपा विधान मण्डल दल के उप नेता सर्वसम्मति से चुने जाने पर हार्दिक बधाई!”
सोमवार को होगा शपथ ग्रहण समारोह
सोमवार को शाम साढ़े चार बजे नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा. नीतीश कुमार सातवीं बार मुख्यमंत्री बनेंगे. रविवार को NDA की बैठक में उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया.
इसके बाद वो राज्यपाल से मिलने पहुंचे और सरकार बनाने का दावा पेश किया. शपथ ग्रहण में मंत्रिमंडल का आकार छोटा होगा. बाद में नीतीश कुमार कैबिनेट का विस्तार करेंगे.
यह भी पढ़िएः कौन होगा Bihar मे CM? JDU प्रमुख बोले, अभी 15 नवंबर तक इंतजार
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...