नई दिल्ली: गुजरात के सूरत जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. मंगलवार को सड़क किनारे सो रहे 13 प्रवासी मजदूरों और एक साल की बच्ची समेत 15 लोगों को एक ट्रक ने कुचल दिया. हादसे में सभी की मौत हो गई है. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में मारे गए 15 लोगों में आठ महिलाएं हैं. यह दर्दनाक वाकया सूरत से करीब 60 किलोमीटर दूर कोसांबा गांव के पास हुआ. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गन्ने से भरे एक ट्रैक्टर से टक्कर के बाद ट्रक चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा. भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन कानून की धाराओं के तहत ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


पीएम ने जताया दुख


इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शोक जताते हुए प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक ट्वीट में कहा गया, ‘सूरत में ट्रक हादसे में हुई मौतें दुखद हैं. मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’ गुजरात (Gujrat) के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने भी मृतकों के परिजन के लिए दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.


राजस्थान सरकार ने आर्थिक सहायता की घोषणा की


राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने हादसे पर शोक जताया और कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये की मदद देगी. साथ ही गहलोत ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot), भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी हादसे पर शोक जताया है.


इसे भी पढ़ें- तांडव को लेकर आखिर नारीवादी क्यों चुप है?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.