जयपुर: उत्तरप्रदेश समेत किसी भी भाजपा शासित राज्य में कोई वारदात होती है तो तुरंत राहुल गांधी और प्रियंका गांधी मुख्यमंत्री का इस्तीफा मांगने लगते हैं लेकिन जब उन्हीं की पार्टी की सरकार वाले राज्य में कोई घटना होती है तब इनकी तरफ से एक शब्द तक नहीं बोला जाता. राजस्थान के करौली में एक पुजारी को जिंदा जला दिया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मन्दिर के पुजारी को जिंदा जलाया गया



आपको बता दें कि राजस्थान के करौली में जमीन विवाद में एक पुजारी को जलाकर मार डाला गया है. पुजारी की जलकर जख्मी होने की हालत में अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां पुजारी ने दम तोड़ दिया है. ये पूरा मामला जमीन पर कब्जे को लेकर है. हालांकि सबसे बड़ी बात ये है मन्दिर के पुजारी की सरेआम हत्या करने का साहस कोई सामान्य व्यक्ति नहीं कर सकता. फिलहाल कहा जा रहा है कि दबंगों ने जमीन पर कब्जा करने के मामले में पुजारी को जलाकर मार डाला.


जेहादियों पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने लगाए गंभीर आरोप


पुजारी की हत्या पर केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट करके गहलोत सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि करौली में एक मंदिर के पुजारी को जिंदा जला देना राजस्थान की दुर्दशा का हाल बता रहा है. अशोक जी राजस्थान को बंगाल बनाना चाहते हैं या राज्य  जिहादियों को सौंप दिया है या इसका भी ठीकरा अपने राजकुमार की तरह मोदी जी या योगी जी पर फोड़ोगे.


क्लिक करें- Hathras Case: गांव के 40 लोगों से पूछताछ करेगी SIT, हर एंगल से सघन जांच


ये है पूरा मामला


गौरतलब है कि करौली के बुकना गांव में पुजारी को जलाकर मार डाला गया है. कल बुधवार शाम इलाज के दौरान जयपुर के एसएमएस अस्पताल में पूजारी की दर्दनाक मौत हो जाने से राजधानी जयपुर सहित करौली जिले में पुजारियों और ब्राह्मण समाज द्वारा घटना का जबरदस्त विरोध किया जा रहा है. 


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234