गैंगस्टर विकास दुबे के साथी गुड्डन को मुंबई से कानपुर लायी यूपी पुलिस
कानपुर में आठ पुलिसवालों पर क्रूर हमला करके उनकी जान लेने वाले गैंगस्टर विकास दुबे पर यूपी पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. विकास दुबे का करीबी साथी गुड्डन अब कानपुर लाया जा चुका है.
लखनऊ: कानपुर में कुख्यात अपराधी विकास दुबे का एनकाउंटर किया जा चुका है. अब उत्तरप्रदेश पुलिस और STF उसके गैंग का पता लगाने में जुटी हैं जिसकी मदद से विकास ने अपराध की काली दुनिया में इतना नाम कमाया और कई निर्दोष लोगों की जान ली. विकास दुबे के एक साथी गुड्डन त्रिवेदी को मुंबई पुलिस ने कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया था अब उसे यूपी पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
ठाणे में मुंबई ATS ने किया था गिरफ्तार
आपको बता दें कि विकास दुबे के साथी गुड्डन त्रिवेदी और उसके ड्राइवर सोनू तिवारी को उत्तर प्रदेश पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर कानपुर ले कर पहुंच गई है. बता दें कि कानुपर एनकाउंटर में वांटेड गुड्डन और उसके ड्राइवर सोनू को मुंबई ATS की जुहू यूनिट ने शनिवार को ठाणे से गिरफ्तार किया था.
क्लिक करें- सचिन पायलट पर कार्रवाई से कांग्रेस में फूट, समर्थन में आये ये नेता
मंत्री संतोष शुक्ला की हत्या में अभियुक्त था गुड्डन
गौरतलब है कि गिरफ्तार अरविंद उर्फ गुड्डन त्रिवेदी गैंगस्टर विकास दुबे के कई गैरकानूनी कामों में साथ रहा है. इसके अलावा वर्ष 2001 के राज्य मंत्री संतोष शुक्ला हत्याकांड केस में भी वह विकास के साथ सह अभियुक्त था.
आपको बता दें कि यूपी पुलिस ने कानपुर हत्याकांड के बाद विकास दुबे गैंग के 15 सदस्यों का एक पोस्टर जारी किया गया था. इस पोस्टर में शामिल सभी अपराधियों पर पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का इनाम रखा था. इस लिस्ट में अरविंद उर्फ गुड्डन त्रिवेदी का नाम भी शामिल था.