नई दिल्ली: पिछले कुछ वर्षों से बॉलीवुड में बायोपिक का दौर चल रहा है. बॉलीवुड से लेकर स्पोर्ट्स से जुड़े दिग्गज लोगों की बायोपिक बड़े परदे पर आ चुकी है. हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' बॉक्स-ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई है. पिछले कुछ दिनों से यह खबर आ रही थी कि संजय दत्त के बाद बॉलीवुड के 'हीमैन' धर्मेंद्र की भी बयोपिक बनने वाली है. लेकिन अब इस बायोपिक से जुड़ी एक ताजा खबर आई है, जिसे जानकर धर्मेंद्र की बायोपिक की उम्मीद करने वाले फैंस को निराशा हो सकती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हमारी सहयोगी वेबसाइट डीएनए को दिए एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र ने यह साफ कर दिया है कि वो नहीं चाहते है कि उनकी बायोपिक बनाई जाये. इस इंटरव्यू के दौरान जब रिपोर्टर ने उनसे से पूछा 'अगर आपकी जिंदंगी पर बयोपिक बनाई जाये तो?' इस सवाल का जवाब देते हुए धर्मेंद्र ने कहा, 'नही नहीं, नो बायोपिक फॉर मी (मेरे लिए कोई बायोपिक नहीं).' इसके बाद रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि लेकिन आपने तो काफी दिलचस्प लाइफ जिया है. इस बात का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, मैं यह मानता हूं, लेकिन मैं अपनी बायोपिक बनवाना नहीं चाहता हूं. मैंने तो अपनी बॉयोग्राफी तक नहीं लिखी, सबकी चार-चार किताबें तक आ गई है. मैं ट्रेव्लॉग या ऐसा ही कुछ बना सकता हूं. जब मैं अपनी पुरानी तस्वीर देखता हूं तो उससे कहता हूं, तू बन गया हीरो, हीरो बनने के लिए मर रहा था.'


आपको बता दें कि धर्मेंद्र की इस बायोपिक की चर्चा उस समय से काफी तेज हो गई थी, जब 'यमला पगला दीवाना फिर से' के प्रमोशनल इंटरव्यू के दौरान धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल से यह पूछा गया कि क्या आप धर्मेंद्र की बायोपिक बनाएंगे. इस सवाल का जवाब देते हुए सनी ने कहा था, 'यह एक बेहतर आईडिया है लेकिन इस काम के लिए हमें एक बेहतर स्क्रिप्ट राइटर और डायरेक्टर की जरुरत पड़ेगी. अगर कोई  बेहतर स्क्रिप्ट राइटर और डायरेक्टर मिल जाते है तो इसके बारे में जरूर सोचा जा सकता है.' 


 



 


इसके साथ आपको ये भी बता दे कि 'यमला पगला दीवाना' सीरीज की तीसरी फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' जल्द ही बड़े परदे पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में एक बार फिर से धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल की तिकड़ी दर्शकों को देखने को मिलेगी. यह एक कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म के डायरेक्टर नवनियत सिंह हैं. फिल्म 31 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी