दिल्ली भाजपा संकल्प पत्र में भी सबका साथ सबका विचार
दिल्ली के लोगों ने देश की वास्तविक राष्ट्रवादी पार्टी के दिल्ली संकल्प पत्र के लिए अपने सुझाव भेजे हैं और इस तरह भाजपा को अब तक मिले हैं करीब 11.65 लाख सुझाव ..
नई दिल्ली. सबके विकास के लिए सबका साथ चाहिए और सभी का विश्वास भी - इस आदर्श विचारधारा पर कार्य करने वाली राष्ट्रवादी पार्टी बीजेपी के दिल्ली चुनावों हेतु संकल्प पत्र के लिए दिल्लीवासी अपने-अपने सुझाव देना चाहते हैं. अब तक पार्टी को लाखों सुझाव प्राप्त हो चुके हैं और अब इन सुझावों पर विचार करके संकल्प पत्र के निर्माण पर कार्य भी प्रारम्भ हो चुका है.
'मेरी दिल्ली मेरा सुझाव' अभियान
भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की जनता के विकास को लक्ष्य रख कर दिल्ली की जनता की सहभागिता की अपेक्षा की है. इसी बात के मद्देनजर दिल्ली भारतीय जनता पार्टी का शुरू किया गया अभियान 'मेरी दिल्ली मेरा सुझाव' दिल्लीवासियों को पसंद आया है और लाखों की तादात में लोगों ने पार्टी को अपने सुझाव भेजे हैं.
मनोज तिवारी ने की प्रेस वार्ता
'मेरी दिल्ली मेरा सुझाव' अभियान के प्रति दिल्लीवासियों की दिलचस्पी की जानकारी देते हुए दिल्ली बीजेपी प्रमुख मनोज तिवारी ने बताया कि पार्टी लोगों के सुझाव को ध्यान में रखकर संकल्प पत्र बनाने का काम कर रही है. आने वाले कुछ दिनों में भारतीय जनता पार्टी का दिल्ली घोषणा पत्र लोगों के सम्मुख प्रस्तुत किया जाएगा.
बारह दिन चला अभियान
'मेरी दिल्ली मेरा सुझाव' अभियान को लेकर की गई प्रेस वार्ता में मनोज तिवारी ने ये जानकारियां दीं. मनोज तिवारी ने बताया कि दिल्ली भाजपा ने 3 जनवरी से 15 जनवरी तक चले इस अभियान के दौरान दिल्ली के हर क्षेत्र के निवासियों से अपने विचार साझा करने की अपील की थी. हर विधानसभा क्षेत्र में सुझाव पेटी लगाकर, वीडियो रथ चला कर तथा मिस्ड कॉल व ईमेल के के माध्यम से लोगों के सुझाव प्राप्त किये गए.