नई दिल्ली. ये दो महाशक्तियों के बीच मजबूत होते संबंधों का सबूत भी है और मोदी और ट्रम्प जैसे दुनिया के दो सबसे बड़े नेताओं के बीच आपसी तालमेल की एक झलक भी. जब अमरीका में पीएम मोदी के लिए हाउडी मोदी का आयोजन हुआ था उस समय अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने विशेष अतिथि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शानदार स्वागत किया था. अब भारत की बारी है.
आ रहे हैं डोनाल्ड ट्रम्प भारत
अमेरिकी राष्ट्रपति भारत आने की तैयारी कर रहे हैं. यहां वे पीएम मोदी से मिलेंगे और फिर उनके साथ ही गुजरात जाएंगे. गुजरात में प्राधानमंत्री मोदी उन्हें राज्य की जनता से मिलवाएंगे जिनसे डोनाल्ड ट्रम्प निवेदन करेंगे उनको समर्थन देने की. डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका में आने वाले दिनों में राष्ट्रपति पद के चुनाव में फिर से खड़े होने जा रहे हैं और वे जानते हैं कि भारतीयों का और विशेषकर गुजरातियों का समर्थन उनके लिए कितना ज़रूरी है.
शुरू हो गई हैं भारत में तैयारियां
डोनाल्ड ट्रंप अपने भारत आगमन के दौरान वे मूल रूप से दो शहरों में जाएंगे -एक दिल्ली और दूसरा अहमदाबाद. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार भारत में उनके आगमन को लेकर तैयारियां प्रारम्भ हो चुकी हैं. अमरीकी राष्ट्रपति का यह दौरा तीन दिवसीय होगा और इसमें पीएम मोदी उनके भारत आगमन के मंतव्य को लेकर पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे.
हाउडी ट्रम्प जैसा कार्यक्रम होगा तय
अभी जो कार्यक्रम अमरीकी राष्ट्रपति के चुनावी एजेंडे को लेकर भारत में तय किया जाएगा उसका नाम हाउडी ट्रम्प न हो कर हिंदी में ट्रम्प के स्वागत से जुड़ा कोई शब्द या वाक्यांश हो सकता है. इसी साल नवंबर में होने वाले अमरीकी चुनाव में एक दो भारतीय मूल की महिला प्रत्याशी भी खड़ी हो रही हैं. ऐसे में भारत का समर्थन मोदी के बहुत काम आ सकता है.
ये भी पढ़ें. कांग्रेस और पाकिस्तान का ये रिश्ता क्या कहलाता है, बताया अमित शाह ने