कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में अगले साल विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2021) होने जा रहे हैं. भाजपा (BJP) ने ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) के किले की पूरी तरह घेरेबंदी कर ली है. बंगाल में भाजपा (BJP) TMC की सत्ता को उखाड़ फेंकने के लिए पूरी जद्दोजहद कर रही है. इसी उद्देश्य से बंगाल के कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार करने के लिए शुक्रवार देर रात्रि को ही गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) बंगाल पहुंच गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Reached Kolkata! I bow to this revered land of greats like Gurudev Tagore, Ishwar Chandra Vidyasagar & Syama Prasad...

Posted by Amit Shah on Friday, 18 December 2020

ममता का किला हिलाएंगे अमित शाह


BJP ने पं. बंगाल में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly election) के लिए अब पूरी तरह से रथ पूरब फतह की ओर घुमा लिया है. ऐसे में 19 और 20 दिसंबर का दिन बंगाल के लिए अहम होने वाला है. 18 दिसंबर की रात Amit Shah  पं. बंगाल पहुंच गए हैं और उनका यह दौरा गेम चेंजर के तौर पर देखा जा रहा है. भाजपा ने ममता का किला पूरी तरह हिला दिया है.


क्लिक करें-  BJP's Bengal Mission: ममता का किला ध्वस्त करने के लिए BJP के बड़े नेता करेंगे बंगाल का दौरा


बंगाल के प्रभारियों संग बैठक करेंगे अमित शाह


उल्लेखनीय है कि गृहमंत्री अमित शाह देर  रात कोलकाता पहुंचे. गृहमंत्री का बंगाल दौरा मुख्यतः आज यानी 19 तारीख से शुरू हुआ है. BJP के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष Amit Shah में राज्य के सात प्रभारियों की बैठक बुलाई है. गृहमंत्री के दौरे से बंगाल का सियासी पारा चढ़ गया है. हाल ही में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के काफिले पर हमले के बाद गृहमंत्री का दौरा बेहद अहम हो गया.


क्लिक करें-  West Bengal: CM ममता को लगा बड़ा झटका, MLA शीलभद्र दत्ता ने छोड़ी पार्टी


शाह के पहुंचने से पहले धर्मेंद्र प्रधान ने लिया तैयारियों का जायजा


आपको बता दें कि बंगाल के कार्यकर्ताओं ने भी गृहमंत्री अमित शाह  के स्वागत की तैयारी की है. भाजपा पदाधिकारी और स्थानीय कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों से स्वागत करेंगे. गृहमंत्री के दौरे से पहले पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) तैयारियों का जायजा लेने के लिए कोलकाता पहुंच गए थे.


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN


iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234