Loksabha Election: जानें कितनी संपत्ति के मालिक हैं `राम`, मेरठ से किया नामांकन
परदे पर रावण का वध करने वाले गोविल पर कोई आपराधिक मुकदमा नहीं है. उनके और उनकी पत्नी के पास कोई असलहा नहीं है, लेकिन वह मर्सिडीज कार के मालिक हैं.
नई दिल्लीः मेरठ संसदीय क्षेत्र से मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल करने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 72 वर्षीय उम्मीदवार अरुण चंद्र प्रकाश गोविल मर्सिडीज कार के मालिक और करोड़पति होने के साथ ही 14 लाख रुपये से अधिक के कर्जदार भी हैं. वर्ष 1980 के दशक में रामानंद सागर निर्देशित धारावाहिक 'रामायण' में भगवान राम का किरदार निभाकर जन-जन में लोकप्रिय हुए अभिनेता अरुण चंद्र प्रकाश गोविल (72) पुत्र चंद्र प्रकाश गोविल निवासी अंधेरी (वेस्ट) मुंबई ने नामांकन करते समय अपने शपथ पत्र में उपरोक्त घोषणा की है.
कोई भी आपराधिक मुकदमा नहीं
परदे पर रावण का वध करने वाले गोविल पर कोई आपराधिक मुकदमा नहीं है. उनके और उनकी पत्नी के पास कोई असलहा नहीं है, लेकिन वह मर्सिडीज कार के मालिक हैं. शपथपत्र के अनुसार, अरुण गोविल ने उप्र बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 1966 में मेरठ स्थित राजकीय इंटर कॉलेज से तथा 12वीं की परीक्षा राजकीय इंटर कॉलेज सहारनपुर से उत्तीर्ण की थी. उन्होंने वर्ष 1972 में आगरा विश्वविद्यालय के अधीन शाहजहांपुर स्थित जीएफ कॉलेज से बीएससी(स्नातक) की परीक्षा उत्तीर्ण की.
जानें कितनी संपत्ति के मालिक हैं 'राम'
अरुण गोविल ने मंगलवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की उपस्थिति में अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना पर्चा भरा. निर्वाचन अधिकारी को दिए गए शपथपत्र के अनुसार अरुण गोविल का पूरा नाम अरुण चंद्र प्रकाश गोविल है. गोविल द्वारा दाखिल शपथपत्र में बताया गया है कि उनके पास नकद राशि 375000 रुपये है, जबकि पत्नी लेखा अरुण गोविल के पास 4,07,500 रुपये हैं.
अरुण गोविल के बैंक खाते में 1,03,49,071 जबकि उनकी पत्नी के बैंक खातों में 80,43,149 रुपये हैं. उनके पास 2,82,18,828 रुपये मूल्य के विभिन्न कंपनियों के शेयर आदि हैं. दायित्वों के नाम पर अरुण गोविल ने एक्सिस बैंक से 14,64,028 रुपये का कार लोन भी लिया हुआ है. अरुण गोविल के पास मर्सिडीज कार (2022) है जिसका मूल्य 62,99,000 रुपये है.
इसके अलावा उनके पास 220 ग्राम सोना (कीमत-10,93,291 रुपये) है जबकि पत्नी के पास 600 ग्राम सोना(कीमत-32,89,051रुपये) है. गोविल की कुल चल संपत्ति तीन करोड़ 19 लाख 75 हजार 635 रुपये दिखाई गई है. पत्नी लेखा अरुण गोविल के पास दो करोड़ 76 लाख 65 हजार 226 रुपये की चल संपत्ति है. उनकी कुल अचल संपत्ति पांच करोड़ 67 लाख 50 हजार 200 रुपये बताई गई है और उनकी पत्नी के नाम दो करोड़ 80 लाख नौ हजार 200 रुपये की अचल संपत्ति है. इन अचल संपत्ति में पुणे का एक भूखंड (प्लाट) और मुंबई के अंधेरी-पश्चिम में स्थित अमरनाथ टावर्स के दो फ्लैट (संख्या 305-306) शामिल हैं जहां वे रह रहे हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.