बड़ी मुश्किल से हो पाया अरविंद केजरीवाल का नामांकन! जानिए: पूरा घटनाक्रम
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया. लेकिन उनको इसके लिए काफी मुश्किल झेलनी पड़ी. जिसके बाद सियासी जंग शुरू हो गई.
नई दिल्ली: दिल्ली का चुनावी दंगल नामांकन को लेकर भी चर्चा में आ गया है. आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंदर केजरीवाल दोपहर में ही नामांकन दाखिल करने पहुंचे लेकिन वहां पहले से इतने उम्मीदवार मौजूद थे कि केजरीवाल को लंबा इंतजार करना पड़ा. आम आदमी पार्टी ने इसे बीजेपी की साजिश कहा है.
AAP ने भाजपा पर लगाया गंभीर आरोप
आज केजरीवाल अपने परिवार के साथ नामांकन पर्चा भरने जामनगर हाउस पहुंचे. सोमवार का दिन रोड शो में फंसे होने की वजह से आज नामांकन भरने के लिए केजरीवाल अपने परिवार और कुछ लोगों के साथ ही पहुंचे थे. लेकिन जामनगर हाउस में दाखिल होते ही केजरीवाल का सामना वहां मौजूद कई निर्दलीय प्रत्याशियों से हुआ. सभी ने हंगामा शुरु कर दिया कि केजरीवाल डायरेक्ट नामांकन नहीं कर सकते. सबको टोकन के हिसाब से बुलाया जाए. केजरीवाल को 45वें नंबर का टोकन दे दिया गया.
आम आदमी पार्टी का आरोप था कि बीजेपी ने सीएम केजरीवाल को नामांकन से रोकने के लिए कई डमी कैंडिडेट भेजे हैं. नियम के मुताबिक जिन लोगों ने 3 बजे तक टोकन लिया है उनका नामांकन कराया जाएगा. वहीं भाजपा के उम्मीदवार सुनील यादव ने अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला.
इसे भी पढ़ें: कौन कहता है कि दिल्ली का रण एकतरफा जीत रही है AAP? गलतफहमी दूर करने के लिए पढ़ें ये Facts
दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आगामी 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. जबकि 11 फरवरी को यानी तीन दिन बाद चुनावी नतीजे आएंगे. ऐसे में हर किसी की नजर नई दिल्ली विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा है. जहां से भाजपा ने सुनील यादव को अरविंद केजरीवाल से दो-दो हाथ करने के लिए मैदान में उतारा है.
इसे भी पढ़ें: क्या कहता है दिल्ली का सियासी स्कोर कार्ड? BJP को 2-1 से बढ़त हासिल