Baramati Vidhansabha Election Result: बारामती में अजीत पवार बनाम युगेंद्र पवार, जानें चाचा बनाम भतीजा की लड़ाई में कौन जीता
Baramati Maharashtra Vidhansabha Election Result: महाराष्ट्र के बारामती में दिलचस्प लड़ाई है. यहां राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी - एनसीपी (अजित पवार) के नेता अजित पवार की लड़ाई एनसीपी (शरद पवार) के युगेंद्र पवार से है. दोनों चाचा और भतीजे हैं. यहां चाचा अजित पवार अपने भतीजे युगेंद्र को हरा पाते हैं या नहीं, इस पर सबकी नजर है.
नई दिल्लीः Baramati Maharashtra Vidhansabha Election Result: महाराष्ट्र के बारामती में दिलचस्प लड़ाई है. यहां राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी - एनसीपी (अजित पवार) के नेता अजित पवार की लड़ाई एनसीपी (शरद पवार) के युगेंद्र पवार से है. दोनों चाचा और भतीजे हैं. यहां चाचा अजित पवार अपने भतीजे युगेंद्र को हरा पाते हैं या नहीं, इस पर सबकी नजर है. खास बात ये है कि अजित पवार अपने चाचा शरद पवार से अलग हुए थे और एनसीपी पर भी अपना दावा ले लिया था. अब शरद पवार ने ही सियासी चाल चलते हुए अजित के खिलाफ उन्हीं के भतीजे को उतारा है.
अजीत पवार आगे चल रहे
बारामती सीट पर अजीत पवार अपने प्रतिद्वंद्वी युगेंद्र पवार से आगे चल रहे हैं. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, 20 में से 17 राउंड की मतगणना हो चुकी है. अजीत पवार अभी युगेंद्र पवार से 89110 वोट से आगे चल रहे हैं. अजित पवार को अब तक 158937 वोट मिल चुके हैं. वहीं युगेंद्र पवार को 69827 वोट मिले हैं.
बारामती एनसीपी का गढ़ रही
बता दें कि बारामती सीट लंबे समय से एनसीपी का गढ़ रही है. ऐसे में देखना होगा कि अब बारामती के लोग एनसीपी (अजित पवार) या एनसीपी (शरद पवार) में से किस पर मुहर लगाते हैं. वैसे शरद पवार का बारामती से विशेष जुड़ाव है. यह उनकी राजनीतिक विरासत का मुख्य केंद्र मानी जाती है. एनसीपी ने यहां दशकों तक अपना दबदबा बनाए रखा है. अजित पवार यहां से 2019 में चुनाव जीते थे. अजित पवार के महाराष्ट्र की राजनीति में सक्रिय भूमिका को देखते हुए यह सीट उनके लिए प्रतिष्ठा का विषय है.
यह भी पढ़िएः Worli Election Result: आदित्य ठाकरे या मिलिंद देवड़ा, जानें वर्ली सीट से कौन जीत रहा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.