पंजाब के सीएम चन्नी को भगवंत मान की चुनौती, बोले-मेरे खिलाफ लड़कर दिखाएं चुनाव
Election 2022: पंजाब कांग्रेस में हुई भारी उथल-पुथल के बीच मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज हुए चन्नी की परेशानियां बढ़ती ही जा रही हैं.
चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी (आप) के पंजाब अध्यक्ष और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को सीधे तौर पर चुनौती दी है. पत्रकारों से बातचीत करते हुए भगवंत मान ने कहा कि 'मैं सीएम चन्नी को पंजाब के धुरी सीट पर अपने खिलाफ लड़ने के लिए स्वागत करता हूं.'
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल आम आदमी पार्टी के पंजाब अध्यक्ष भगवंत मान ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर राजनीतिक रूप से हमला बोला है. मान ने कहा कि सीएम जिस चमकौर साहिब सीट से लड़ रहे हैं, वह रिजर्व है. चन्नी अगर चाहें तो धुरी सीट से उनके खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि 'न तो मैं और न ही हमारे राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल वहां से चुनाव लड़ सकते हैं. अगर मुख्यमंत्री चन्नी को अपने पर भरोसा है, तो उन्हें धुरी में आकर मेरे खिलाफ चुनाव लड़ना चाहिए.' भगवंत मान ने कहा कि 'अंतिम फैसला धुरी के लोगों का होगा.'
बढ़ती जा रही हैं सीएम चन्नी की मुश्किलें
पंजाब कांग्रेस में हुई भारी उथल-पुथल के बीच मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज हुए चन्नी की परेशानियां बढ़ती ही जा रही हैं. एक ओर पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह हैं जो उन पर आरोपों की झड़ी लगा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर राज्य में बहुमत पाने की उम्मीद में आम आदमी पार्टी ने भी अब चन्नी सरकार पर हमलावर रुख अख्तियार कर लिया है.
गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सीएम चन्नी पर मीटू के साथ अवैध रेत खनन में भी शामिल होने के आरोप लगाए हैं.
2017 के चुनाव में 20 सीटें जीतने के बावजूद आप को लगा था झटका
बता दें कि साल 2017 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 20 सीटें हासिल हुई थीं. हालांकि पार्टी को उम्मीद थी कि वो ज्यादा सीटें हासिल करेगी. चुनाव से पहले पार्टी के भीतर गुटबाजी की खबरें भी सामने आई थीं. इस वक्त राज्य में पार्टी के सीएम कैंडिडेट भगवंत मान खुद अपना चुनाव हार गए थे.
यह भी पढ़ें: Punjab Election: बीजेपी ने पंजाब में पहली सूची जारी की, जानिए किन्हें मिला टिकट
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.