लखनऊ: उत्तरप्रदेश में हुए विधानपरिषद चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जीत का परचम लहराया है. विपक्षी पार्टियों को करारी हार का सामना करना पड़ा है. BJP ने 11 में से 6 सीटों पर कब्जा करके ये साबित कर दिया है कि राज्य में अब तक CM योगी आदित्यनाथ का जलवा कायम है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सत्ताधारी BJP ने 6 सीटों पर जमाया कब्जा


आपको बता दें कि विधान परिषद के लखनऊ खंड स्‍नातक क्षेत्र का रविवार को चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद सभी 11 सीटों की तस्‍वीर साफ हो गई है जिसमें सत्तारूढ़ भाजपा को छह सीटें मिली हैं. खंड शिक्षक और खंड स्‍नातक क्षेत्र की छह सीटें भाजपा के खाते में गयी है जबकि तीन सीटें समाजवादी पार्टी (SP) के खाते में गई हैं और दो सीटों पर निर्दलीयों ने कब्‍जा जमाया है.


क्लिक करें-   Farmer Protest: 8 दिसंबर को 'भारत बंद' के समर्थन में कौन-कौन? जानिए


लखनऊ सीट पर हुआ सबसे रोचक मुकाबला


उल्लेखनीय है कि लखनऊ खंड स्‍नातक क्षेत्र से भाजपा के अवनीश कुमार सिंह चुनाव जीत गये हैं. उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी कांति सिंह को पराजित किया. इस सीट पर विपक्ष ने धांधली करने का आरोप लगाया है. लखनऊ स्नातक सीट पर BJP और निर्दलीय उम्मीदवार के बीच कांटे की टक्कर हुई लेकिन बाद में बाजी BJP प्रत्याशी के हाथ लगी.  इसके पहले शनिवार को आगरा खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के ही मानवेंद्र सिंह 'गुरु जी' और मेरठ स्नातक क्षेत्र से भाजपा के दिनेश गोयल ने जीत हासिल की.


क्लिक करें-  Farmer Protest: शरद पवार ने किसान आंदोलन को लेकर की ये मांग


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में खंड स्नातक क्षेत्र से सपा (Samajwadi Party) के आशुतोष सिन्हा को जीत मिली. झांसी-इलाहाबाद खंड स्नातक क्षेत्र से सपा के मान सिंह यादव ने जीत दर्ज की.


गौरतलब है कि विधान परिषद की 11 सीटों के लिए मंगलवार को मतदान संपन्न हुआ था, जो छह खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र और पांच खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की सीटों के लिए कराया गया था. इस चुनाव में भाजपा, सपा, कांग्रेस, शिक्षक दलों के प्रत्याशी और निर्दलीय उम्मीदवार समेत कुल 199 उम्मीदवार थे और बहुजन समाज पार्टी इस चुनाव से बाहर थी.


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234