नई दिल्ली: किसानों का आंदोलन 11वें दिन भी जारी है. सरकार के खिलाफ अन्नदादाताओं में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है. किसानों और सरकार के बीच लगातार बातचीत करके मामले को सुलझाने की कोशिशें की जा रही है. किसानों के आंदोलन का अब NCP प्रमुख शरद पवार ने भी समर्थन किया है.
'जल्दबाजी में पास किए गए कृषि कानून'
किसानों के इस आंदोलन को लेकर शरद पवार ने बड़ी अपील की है और साथ ही सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. शरद पवार के मुताबिक कृषि कानूनों को जल्दबाजी में पास किया गया है. उन्होंने कृषि कानून पर जल्द समाधान निकालने की मांग करते हुए कहा है कि समाधान नहीं निकलने पर देशभर का किसान सड़क पर होगा. पंजाब-हरियाणा के किसानों के साथ देशभर के किसान आएंगे.
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार का कहना है कि अगर जल्द से जल्द समाधान नहीं हुआ तो देशभर के किसान पंजाब-हरियाणा के किसानों के साथ आंदोलन में शामिल हो जाएंगे.
शरद पवार ने कहा, "पंजाब और हरियाणा के किसान गेंहू और धान के मुख्य उत्पादक हैं और वे प्रदर्शन कर रहे हैं. अगर स्थिति का समाधान नहीं किया गया तो जल्द ही देशभर के किसान उनके साथ शामिल हो जाएंगे. जब बिल पास किया जा रहा था, हमने सरकार से गुजारिश की थी कि उन्हें जल्दबाजी नहीं दिखानी चाहिए."
Farmers from Punjab and Haryana are the main producers of wheat and paddy, and they are protesting. If the situation is not resolved soon, we will see farmers from across the country joining them: Sharad Pawar, NCP chief#FarmLaws pic.twitter.com/L43dN4IIrx
— ANI (@ANI) December 6, 2020
9 दिसंबर को राष्ट्रपति से मिलेंगे पवार
NCP महाराष्ट्र कार्यालय ने एक बयान जारी करके ये जानकारी दी है कि किसानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर में 9 दिसंबर को NCP प्रमुख शरद पवार देश के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे.
NCP chief Sharad Pawar to meet President Ram Nath Kovind on December 9, over farmers’ protests: NCP Maharashtra office
(File photo) pic.twitter.com/4OAJJ5mcFH
— ANI (@ANI) December 6, 2020
किसानों के आंदोलन को लेकर तरह-तरह के बयान सामने आ रहे हैं. एक तरफ विपक्षी पार्टियां इसे लेकर किसानों के साथ खड़े होने की बात कह रही हैं, तो वहीं सरकार के मंत्री कांग्रेस पर किसानों को भड़काने का आरोप लगा रहे हैं. 9 दिसंबर को एक बार फिर सरकार और किसानों के बीच बातचीत होगी, ऐसे में देखने वाली बात होगी कि क्या उस दिन मामले का हल निकल पाता है या फिर किसानों का आंदोलन जारी रहेगा..
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234