दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव अपने दिलचस्प मोड़ पर है. राजनीतिक दिल्ली इस चुनावी रण में अपने पत्ते खोल रहे हैं और एक-एक कर मैदान में योद्धाओं को तैनात कर रहे हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी दूसरी लिस्ट में 10 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. इस लिस्ट में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी ने नई दिल्ली सीट से सुनील यादव को टिकट दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दूसरी सूची में 10 उम्मीदवारों के नाम


बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी करते हुए नांगलोई जाट से सुमनलता शौकीन, राजौरी गार्डन से रमेश खन्ना, हरि नगर से तेजिंदर पाल बग्गा, दिल्ली कैंट से मनीष सिंह, नई दिल्ली से सुनील यादव, कस्तूरबा नगर से रविंद्र चौधरी, महरौली से कुसुम खत्री, कालकाजी से धर्मवीर सिंह, कृष्णा नगर से अनिल गोयल और शाहदरा से संजय गोयल को उम्मीदवार बनाया है.



 


पहले 57 सीटों पर घोषित किए थे उम्मीदवार


दिल्ली का विधानसभा चुनाव 70 सीटों पर लड़ा जाना है. भाजपा ने शुक्रवार शाम तक केवल 57 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे. तब कहा गया था कि शेष सीटों पर उम्मीदवारों के नाम आगे तय किए जाएंगे. सबसे अहम है कि नई दिल्ली सीट से भाजपा ने सुनील यादव को टिकट दिया है. जबकि पटपड़गंज सीट से रवि नेगी को खड़ा किया गया था.



 
केजरीवाल के खिलाफ सुनील यादव को टिकट


आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल इस बार भी नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. अपनी पहली लिस्ट में बीजेपी नई दिल्ली सीट से उम्मीदवार तय नहीं कर सकी थी लेकिन अब बीजेपी ने नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल के खिलाफ उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. केजरीवाल के खिलाफ सुनील यादव को टिकट मिला है. सुनील यादव दिल्ली बीजेपी के युवा मोर्चा के अध्यक्ष हैं.